The Lallantop

'बाहुबली' के 'भल्लालदेव' दुबलाते जा रहे हैं, लोगों को चिंता में डाल दिया है

लोग राणा दग्गुबाती की सेहत को लेकर काफी चिंतित हैं.

Advertisement
post-main-image
'बाहुबली' के 'भल्लालदेव' राणा दुग्गाबती. फोटो- इंस्टाग्राम.

'बाहुबली' फिल्म में अमरेंद्र और महेंद्र बाहुबली, दोनों एक ही आदमी से लड़ते हैं. बारी-बारी से. वो आदमी भल्लालदेव रहता है. अमरेंद्र का चचेरा भाई. ये फिल्म जब आई थी, तब लोगों ने हीरो और विलेन दोनों को ही पसंद किया था. माने प्रभास और राणा दग्गुबाती दोनों को ही. दोनों ही एक्टर्स के फैन्स लाखों-करोड़ों में हैं. और ये फैन्स हमेशा अपने पसंदीदा एक्टर्स की फिक्र करते हैं. और इस वक्त फैन्स को फिक्र है राणा दग्गुबाती की सेहत की.

Advertisement

दरअसल, राणा ने 30 सितंबर के दिन इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की. ये तस्वीर एक बैंक के कार्ड के विज्ञापन की है. तस्वीर में राणा अपनी भल्लालदेव वाली पर्सनैलिटी से काफी अलग दिख रहे हैं. वो बेहद दुबले-पतले नज़र आ रहे हैं. बस यही बात लोगों को परेशान कर रही है. लोग तस्वीर पर कमेंट करके पूछ रहे हैं कि क्या राणा की तबीयत ठीक है? उन्हें क्या हो गया है, जो वो इतने दुबले हो गए हैं?


एक इंस्टाग्राम यूज़र ने पूछा, 'आप बीमार क्यों लग रहे हो?' एक ने पूछा, 'डियर, तुम ठीक तो हो न? बहुत दुबले दिख रहे हो.' एक ने पूछा, 'तुमने अपने शरीर के साथ क्या कर लिया है?' दूसरे ने पूछा, 'भल्लालदेव को क्या हो गया है, बहुत दुबले लग रहे हो.' एक ने पूछा, 'आप इतने कमज़ोर क्यों लग रहे हो?'
राणा के फैन्स को लग रहा है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है.
राणा के फैन्स को लग रहा है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है.

राणा दुग्गाबती की तस्वीर देखकर लोग परेशान हो रहे हैं.
राणा दग्गुबाती की तस्वीर देखकर लोग परेशान हो रहे हैं.

  ये सारे कमेंट्स लोग कर रहे हैं राणा दग्गुबाती की तस्वीर पर. खैर, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब लोग राणा की तबीयत को लेकर परेशान हों. इससे पहले भी ऐसा हो चुका है. इसी साल जुलाई के महीने में राणा ने एक तस्वीर पोस्ट की थी. इस तस्वीर में भी राणा दुबले-पतले दिख रहे थे.  

इसके बाद ये अफवाह उड़ी थी कि राणा किडनी ट्रांसप्लांट करवा रहे हैं. अफवाह इतनी फैली कि आखिर में राणा को खुद सफाई देनी पड़ गई. समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक राणा ने कहा कि किडनी ट्रांसप्लांट वाली बात केवल अफवाह है और ये बहुत ही 'बोरिंग टॉपिक' है. ये भी बताया था कि वो पूरी तरह से ठीक हैं. उन्हें कुछ नहीं हुआ है.

Advertisement


वीडियो देखें:

Advertisement
Advertisement