ट्रेलर आते ही काफ़ी कुछ बातें होने लगीं. फ़िल्म के दृश्यों को लेकर लोगों से काफ़ी सारे रीऐक्शन आए. लोग इसके ख़िलाफ़ भी बोल रहे थे. विशाखापत्तनम में राम गोपाल वर्मा का पुतला जलाया गया. लोग कह रहे थे कि इस फ़िल्म के ज़रिये राम गोपाल वर्मा युवाओं को न जाने क्या सिखाना चाहते हैं.वो सभी फ़िल्म में दिखाए गए न्यूड सीन्स के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे थे.
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी रामू को काफ़ी सारी बातें कही गईं. ये बातें उनके फ़िल्म बनाने केतरीके पर नहीं बल्कि न्यूड कॉन्टेंट के बारे में कही जा रही थीं.
इसके जवाब में राम गोपाल वर्मा ने 22 जनवरी को इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला. ये एक वीडियो पोस्ट था. इसमें राम गोपाल वर्मा कुछ लड़ाई करते हुए लोगों से घिरे हैं और वो उन्हें पीटते दिख रहे हैं. असल में ये सारा एक नाटक है. और काल्पनिक विरोधियों को पीटते दिख रहे राम गोपाल ये बताना चाहते हैं कि वो कैसे विरोधियों को पीटना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें:
बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं पॉर्न स्टार मिया माल्कोवा के बारे में 5 बातें