The Lallantop

डॉनल्ड ट्रंप ने फिर से दावा किया ट्रेड डील के जरिए रुकवाया भारत और पाकिस्तान संघर्ष

US President Donald Trump ने एक बार फिर से दावा किया कि उन्होंने ट्रेड डील के जरिए India और Pakistan के बीच सीजफायर कराया है. हालांकि भारत सीजफायर में किसी भी तीसरे देश की भूमिका को सिरे से खारिज करता आया है.

Advertisement
post-main-image
डॉनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर का क्रेडिट लिया है. (Reuters)

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर से भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच हुए सीजफायर कराने का क्रेडिट लिया है. ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए उन्होंने ट्रेड डील का सहारा लिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉइट हाउस में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के साथ जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा, 

आप देखें कि हमने पाकिस्तान और भारत के साथ क्या किया है. हमने उस पूरे मामले को सुलझा लिया है. मुझे लगता है कि मैंने इसे ट्रेड के जरिए सुलझाया है. हम भारत और पाकिस्तान के साथ एक बड़ा सौदा कर रहे हैं.

Advertisement

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच भीषण गोलाबारी हो रही थी. उनके बीच का संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा था. लेकिन हमने उनसे बात की. और इस पूरे मसले को सुलझा दिया. अमेरिका राष्ट्रपति ने आगे बताया, 

मैंने दोनों देशों से कहा कि आप लोग क्या कर रहे हैं? पाकिस्तान में कुछ बेहतरीन लोग और कुछ बहुत अच्छे नेता हैं. और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे दोस्त हैं. वह एक महान शख्स हैं.

ये भी पढ़ें - अब साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति से भिड़ गए ट्रंप, ओवल ऑफिस में सबके सामने हुआ जबरदस्त ड्रामा

Advertisement

भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को सीजफायर हुआ था. ट्रंप ने सोशल मीडिया के माध्यम से सबसे पहले इसकी जानकारी दी थी. इसके बाद से ट्रंप बार-बार दावा करते रहे हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को सुलझाने में मदद की है.

हालांकि भारत की ओर से उनके दावे को सिरे से खारिज किया गया है. भारतीय अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया है कि दोनों देशों के बीच सीजफायर कराने में अमेरिका की कोई भूमिका रही है. या फिर ट्रेड डील का तनाव कम करने की कोशिश से किसी तरह का कोई संबंध रहा है.

पहलगाम आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. और इसके जरिए पाकिस्तान और पाकिस्तान  अधिकृत कश्मीर (POK) में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए. इन हमलों में कई आतंकी मारे गए. और उनके ठिकाने भी नष्ट हुए. 

वीडियो: पुतिन से दो घंटे तक फोन पर बात की, फिर रूस-यूक्रेन पर बड़ा दावा कर गए डॉनल्ड ट्रंप

Advertisement