The Lallantop

राजस्थान राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस ने निकाली 'फंसी' हुई सीट, सुभाष चंद्रा हार गए

राजस्थान की चार राज्यसभा सीटों पर चुनाव के नतीजे आ गए हैं. तीन सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. वहीं एक सीट बीजेपी के खाते में गई. निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को हार का सामना करना पड़ा है

Advertisement
post-main-image
राजस्थान में तीन सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर बीजेपी जीती है. (फोटो- आजतक)

राजस्थान की चार राज्यसभा सीटों पर चुनाव के नतीजे आ गए हैं. तीन सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. वहीं एक सीट बीजेपी के खाते में गई. निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें बीजेपी का समर्थन मिला था. इसके चलते कांग्रेस की एक सीट फंस गई थी. 

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस से रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी ने चुनाव जीता है. वहीं बीजेपी की तरफ से घनश्याम तिवारी ने जीत हासिल की. रणदीप सिंह सुरजेवाला को 43, मुकुस वासनिक को 42 और प्रमोद तिवारी को 41 वोट मिले. वहीं घनश्याम तिवारी ने 43 वोट हासिल किए. इधर सुभाष चंद्रा को 30 विधायकों के वोट मिले. एक सीट जीतने के लिए 41 वोट की जरूरत थी. 

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के कुछ विधायक नेतृत्व से नाराज़ बताए जा रहे थे. ऐसा कहा गया था कि इन नाराज़ नेताओं ने होटल में जाने से इनकार कर दिया था. नाराज विधायकों की संख्या लगभग एक दर्जन बताई गई थी. यह भी कहा गया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन विधायकों को मना लिया है. चुनाव परिणाम में भी इन विधायकों की नाराजगी नहीं दिखी.

Advertisement

राजस्थान के राज्यसभा चुनाव में इस बार सुभाष चंद्रा की खूब चर्चा रही. उन्हें उम्मीद थी कि बीजेपी, निर्दलीय और दूसरे दलों के विधायकों के दम पर वो चुनाव जीत लेंगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

क्रॉस वोटिंग

वोटिंग के दौरान सामने आया था कि भारतीय जनता पार्टी की एक विधायक ने क्रॉस वोटिंग की. इधर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने ये स्वीकार किया है कि एक विधायक के द्वारा क्रॉस वोटिंग की है. कटारिया ने कहा कि बीजेपी दो सीटों पर कैसे जीत सकती थी, जब पार्टी के पास बहुमत केवल एक सीट जीतने का था? उन्होंने आगे कहा कि जहां तक एक विधायक द्वारा क्रॉस वोटिंग का सवाल है, पार्टी व्हिप के उल्लंघन पर कार्यवाही करेगी. 

वहीं चुनाव परिणाम आते ही राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा,

Advertisement

राजस्थान में तीन राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस की विजय लोकतंत्र की जीत है. मैं तीनों नवनिर्वाचित सांसदों श्री प्रमोद तिवारी, श्री मुकुल वासनिक एवं श्री रणदीप सुरजेवाला को बधाई देता हूं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि तीनों सांसद दिल्ली में राजस्थान के हक की मजबूती से पैरवी कर सकेंगे.

उन्होंने आगे एक और ट्वीट किया. लिखा,

यह शुरू से स्पष्ट था कि कांग्रेस के पास तीनों सीटों के लिए जरूरी बहुमत है. लेकिन भाजपा ने एक निर्दलीय को उतारकर हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास किया. हमारे विधायकों की एकजुटता ने इस प्रयास को करारा जवाब दिया है. 2023 विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को इसी तरह हार का सामना करना पड़ेगा.

बाकी राज्यों का क्या हाल?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्नाटक राज्यसभा चुनाव की चार सीटों में से तीन पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. वहीं एक सीट कांग्रेस के खाते में गई है. इधर महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव परिणाम अभी तक नहीं आए हैं.

राजपाल यादव की फिल्म अर्थ का रिव्यू

Advertisement