The Lallantop

राजस्थान: कोयले की भट्टी में नाबालिग बच्ची की हड्डियां मिलने से हड़कंप, 'गैंगरेप' का आरोप

पीड़ित परिवार का आरोप है कि नाबालिग को जलाने से पहले उसका गैंगरेप किया गया.

post-main-image
नाबालिग के पिता घटना के बाद से कई बार बेहोश हो चुके हैं. (फ़ोटो- नाबालिग के पिता और भाई, भट्टी जिसमें नाबालिग को जला दिया गया/आजतक)

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक नाबालिग बच्ची को कथित तौर पर हत्या के बाद कोयले की भट्टी में जला दिया गया. उसके परिवार का आरोप है कि जलाने से पहले बच्ची का 'गैंगरेप' भी किया गया. बच्ची बकरी चराने गई थी. वो घर नहीं लौटी तो परिवारवालें उसे ढूंढते हुए देर रात इलाके की एक कोयला भट्टी के पास पहुंचे. उसी में से नाबालिग की जली हड्डियां और कड़ा मिला. इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. उसने 3 लोगों को हिरासत में लिया है.

आजतक से जुड़े प्रमोद तिवारी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना भीलवाड़ा के कोटड़ा जिले के नरसिंहपुरा गांव की है. नाबालिग के बड़े भाई ने बताया कि 2 अगस्त को सुबह 8-9 बजे उनकी बहन बकरियां चराने के लिए घर से निकली थी. शाम को बकरियां घर आ गई, लेकिन उनकी बहन नहीं आई. उसके बाद घरवालों ने उसे ढूंढना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा, 

“7 बजे तक मेरी बहन नहीं मिली. फिर 8 बजे हम सभी लोग उसको जंगल नें ढूंढने के लिए निकले. लेकिन वो फिर भी नहीं मिली. बाद में रात को 10-11 बजे हमने कालबेलियों (राजस्थान का एक समुदाय) की एक भट्टी को जलते हुए देखा. हम भट्टी के पास गए तो हमने मेरी बहन का कड़ा और कुछ हड्डियां देखीं. कालबेलियों ने मेरी बहन को जला दिया. फिलहाल जिन पर हमें शक था पुलिस उनको पकड़कर ले गई.”

घटना की जानकारी मिलने के बाद नाबालिग के पिता रामेश्वर गुर्जर दो-तीन बार बेहोश हो चुके हैं. वो रात से बस एक ही बात बोल रहे हैं,

“मुझे मेरी बच्ची वापस चाहिए. और कुछ नहीं चाहिए.” 

भीलवाड़ा के SP आदर्श सिद्धू ने आजतक से बातचीत के दौरान बताया कि कोटडी थाना क्षेत्र के नरसिंहपुरा गांव में देर रात सूचना मिली की एक बच्ची खेतों में बकरीयां चराने गई थी. लेकिन वापस नहीं लौटी. उसी समय पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने कहा, 

“खेतों के पास भट्टियां जल रही थीं. भट्टियों के पास ऐसे अलामात मिले जिससे प्रतीत होता है कि बच्ची को भट्टी में डालकर जला दिया गया है. पुलिस को घटनास्थल से कुछ सबूत भी मिले हैं. हमारी फॉरेंसिक टीम को सभी सबूत भेज दिए गए हैं. जिन लोगों पर परिवार और आसपास के लोगों ने शक जाहिर किया था, उन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. उनसे पूछताछ जारी है. जल्द ही हम लोग इस जघन्य अपराध का खुलासा करेंगे.”

पुलिस ने बच्ची के साथ गैंगरेप होने की आशंका जताई है. उसे एफएसएल और डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार है.

मामले पर सियासत भी शुरू हो चुकी है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव धीरज गुर्जर ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ शीघ्र सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता कालू लाल गुर्जर ने कहा कि राजस्थान और भीलवाड़ा जिले में महिलाएं अब सुरक्षित नहीं रही हैं. आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. कालू लाल ने कहा कि यह निश्चित रूप से पुलिस का फेलियर है.

वीडियो: राजस्थान: 'वर्जिनिटी टेस्ट' में फेल होने पर पंचायत ने दुलहन पर लाखों का जुर्माना लगा दिया!