The Lallantop

'सरकार अपने राजनीतिक एजेंडे...', मद्रास हाई कोर्ट ने दरगाह के पास दीया जलाने का फैसला बरकरार रखा

Thirupparankundram Deepam Row: इससे पहले 1 दिसंबर को हाई कोर्ट के सिंगल जज की बेंच ने मदुरै के अरुलमिगु सुब्रमण्य स्वामी मंदिर के मैनेजमेंट से तिरुपरनकुंड्रम पहाड़ियों के ऊपर दीपाथून (प्राचीन पत्थर के दीपक स्तंभ) पर कार्तिकई दीपम जलाने के लिए कहा था. हालांकि इस आदेश का पालन नहीं किया गया था. इसके बाद सिंगल जज ने याचिकाकर्ता भक्तों को पहाड़ी पर जाकर खुद दीपक जलाने का निर्देश दिया था.

Advertisement
post-main-image
हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने सिंगल बेंच के फैसले को बरकरार रखा है. (Photo: ITG/File)

मद्रास हाई कोर्ट ने तिरुपरकुंड्रम पहाड़ियों के ऊपर दरगाह के पास पत्थर के खंभे पर दीया जलाने का फैसला बरकरार रखा है. हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने मंगलवार, 6 जनवरी को इस मामले पर फैसला सुनाते हुए सिंगल जज के आदेश को सही माना है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि याचिकाकर्ता यह साबित करने में नाकाम रहे कि आगम शास्त्र उस जगह पर दीया जलाने से रोकता है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मालूम हो कि इससे पहले 1 दिसंबर को हाई कोर्ट के सिंगल जज की बेंच ने मदुरै के अरुलमिगु सुब्रमण्य स्वामी मंदिर के मैनेजमेंट से तिरुपरनकुंड्रम पहाड़ियों के ऊपर दीपाथून (प्राचीन पत्थर के दीपक स्तंभ) पर कार्तिकई दीपम जलाने के लिए कहा था. हालांकि इस आदेश का पालन नहीं किया गया था. इसके बाद सिंगल जज ने याचिकाकर्ता भक्तों को पहाड़ी पर जाकर खुद दीपक जलाने का निर्देश दिया था. लेकिन इसके बाद भी दीपक नहीं जलाया गया, जिस पर कोर्ट के आदेश की अवमानना ​​की कार्यवाही जारी है.

डिवीजन बेंच ने क्या कहा?

सिंगल जज के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार के अधिकारी और हजरत सुल्तान सिकंदर बादशाह अवुलिया दरगाह के प्रतिनिधियों ने डिवीजन बेंच में अपील की थी. लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार जस्टिस जी जयचंद्रन और जस्टिस केके रामकृष्णन की डिवीजन बेंच ने इस पर फैसला सुनाते हुए कहा,

Advertisement

यह हास्यास्पद और मानने में मुश्किल है कि राज्य सरकार को लगता है साल में एक खास दिन पत्थर के खंभे पर देवास्थानम के प्रतिनिधियों को दीया जलाने की अनुमति देने से सार्वजनिक शांति भंग होगी. बेशक, ऐसा तभी हो सकता है, जब ऐसी गड़बड़ी खुद राज्य कराए. हम उम्मीद करते हैं कि कोई भी राज्य अपने राजनीतिक एजेंडे को हासिल करने के लिए इस स्तर तक न गिरे.

यह भी पढ़ें- पटना में गुटखा मुंह में ही रखिएगा! वरना जुर्माना तो लगेगा ही, ऐसे बेइज्जती भी की जाएगी?

'कानून व्यवस्था का मुद्दा काल्पनिक भूत'

बेंच ने आगे कहा कि कानून और व्यवस्था की आशंका राज्य की ओर से एक समुदाय को दूसरे के खिलाफ संदेह में डालने के लिए बनाया गया एक काल्पनिक भूत लगता है. कहा कि जिला प्रशासन को इस मुद्दे को मध्यस्थता के माध्यम से समुदायों के बीच की खाई को पाटने के अवसर के रूप में लेना चाहिए था. बेंच ने आगे यह भी कहा कि चूंकि यह पहाड़ी एक संरक्षित स्थान पर है, इसलिए कोई भी गतिविधि ASI के बताए नियमों के अनुसार ही होनी चाहिए.

Advertisement

वीडियो: क्या भारत में बैन हो जाएगा सोशल मीडिया, मद्रास हाईकोर्ट ने क्या कहा है?

Advertisement