पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने DSP दलबीर सिंह की हत्या का केस सॉल्व करने का दावा किया है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक DSP दलबीर सिंह की हत्या के आरोप में एक ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ऑटो ड्राइवर का नाम विजय कुमार है. उसी ने DSP की सर्विस पिस्तौल से उन्हें गोली मार दी थी. पुलिस ने आरोपी के पास से DSP की पिस्तौल भी बरामद की है.
DSP दलबीर सिंह हत्याकांड में ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार, पुलिस ने बताया हुआ क्या था
1 जनवरी को DSP दलबीर सिंह का शव सड़क पर पड़ा मिला था. पंजाब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी कि आखिर DSP के साथ हुआ क्या था.

यहां पढ़ें- पंजाब पुलिस के डीएसपी को किसने मारा? गायब सर्विस रिवॉल्वर ने केस उलझा दिया
ऑटो ड्राइवर ने DSP को क्यों मारा?रिपोर्ट के मुताबिक जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया,
"हमें नए साल की सुबह दलबीर सिंह देयोल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. जिस जगह उनका शव मिला था, वह जालंधर से 6-7 किलोमीटर दूर है. हमने मामले में एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर विजय कुमार को गिरफ्तार किया है."
उन्होंने आगे कहा,
"ड्राइवर ने पुलिस अधिकारी को उनके गांव तक छोड़ने से इनकार कर दिया था. इस कारण दोनों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान आरोपी ने दलबीर सिंह से उनकी सर्विस पिस्तौल छीन ली और उनके सिर पर गोली मार दी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई."
पंजाब के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) गौरव यादव के आधिकारिक X अकाउंट पर भी इस केस की जानकारी दी गई है. DGP ने भी कन्फर्म किया है कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से हथियार बरामद किया गया है.
सड़क पर मिला था DSP का शवDGP, पंजाब की ओर से ट्वीट किया गया,
"पंजाब पुलिस ने दिवंगत DSP दलबीर सिंह का मर्डर केस सुलझा लिया है.
जालंधर के CP (कमिश्नरेट पुलिस) ने 2 दिनों में आरोपी को गिरफ्तार किया और जिस हथियार से हत्या की गई उसकी बरामदगी के साथ केस पूरा किया.
उनकी (DSP दलबीर सिंह की) आत्मा को शांति मिले!
हमारी प्रार्थनाएं (उनके) परिवार, रिश्तेदारों और उनके साथ काम करने वाले सभी लोगों के साथ हैं."
बता दें कि 1 जनवरी को पंजाब सशस्त्र पुलिस के डिप्टी सुपरिटेंडेंट (DSP) दलबीर सिंह का शव जालंधर के बस्ती बावा खेल इलाके में सड़क पर मिला था. उनके शरीर पर चोट के निशान थे. शुरुआत में ये मामला हिट एंड रन का माना जा रहा था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी पकड़ा गया. DSP दलबीर सिंह वेटलिफ्टर भी थे. उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका था.
यहां पढ़ें- पंजाब में सड़क किनारे मिला पुलिस अधिकारी का शव
वीडियो: DSP दलबीर सिंह देओल की हत्या का जिम्मेदार कौन?