कांग्रेस की तिरुवनंतपुरम जिला समिति के अध्यक्ष पलोदे रवि (Palod Ravi) को एक ऑडियो क्लिप 'लीक' होने के बाद अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है. जिसमें कथित तौर पर उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के बाद ‘कांग्रेस खत्म हो जाएगी’. केरल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष (KPCC) सनी जोसेफ ने इसे गंभीर मुद्दा बताया है.
'CPM जीतेगी... हमारी पार्टी तो खत्म', केरल के कांग्रेस नेता के लीक ऑडियो ने हड़कंप मचा दिया
Kerala Palode Ravi Resigned: ऑडियो में केरल कांग्रेस के नेता पलोदे रवि ने कथिततौर पर कहा कि विधानसभा चुनावों के बाद ‘कांग्रेस खत्म हो जाएगी’. उन्होंने BJP की स्थिति के बारे में भी इसमें बताया. इस ऑडियो के लीक होने के बाद पार्टी की किरकिरी हो रही है, जिसके बाद अब रवि को इस्तीफा देना पड़ा है.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, लीक हुए ऑडियो में सुना जा सकता है,
देखिए, भाजपा 60 विधानसभा क्षेत्रों में क्या करने जा रही है… वो संसदीय चुनावों की तरह पैसा बहाकर वोट हासिल करेंगे. मार्क्सवादी पार्टी सत्ता में बनी रहेगी. यही होने वाला है... और चुनावों के बाद कांग्रेस मृतप्राय यानी खत्म (Dead Stock) हो जाएगी.
आगे कहा गया,
मुस्लिम समुदाय के लोग कम्युनिस्ट पार्टी और दूसरी पार्टियों में जाएंगे. कांग्रेसी कहे जाने वाले लोग भी भाजपा में जाएंगे. कांग्रेस के पास कोई कार्यकर्ता नहीं है, जो जनता से संपर्क कर सके. हमारे पास सिर्फ दस प्रतिशत कार्यकर्ता हैं, जो जनता के पास जाकर उनके बीच काम कर सकें.
दावा किया गया कि इस ऑडियो में पलोदे रवि की आवाज है. इसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सनी जोसेफ ने कहा कि ये मुद्दा गंभीर है. उन्होंने बताया,
उन्होंने (पलोदे रवि ने) इससे इनकार नहीं किया है. पार्टी एआईसीसी नेताओं से विचार-विमर्श कर रही है… मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.
NDTV में छपी खबर के मुताबिक, पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व (AICC) के निर्देश पर पलोदेे रवि को इस्तीफा देने के लिए कहा गया था. ऐसे में उन्होंने इस्तीफा दिया भी. बाद में केरल कांग्रेस अध्यक्ष सनी जोसेफ ने पलोदेे रवि का इस्तीफा स्वीकार कर लिया.
सनी जोसेफ ने वामनपुरम ब्लॉक महासचिव ए जलील को भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है. आरोप है कि ए जलील ने ही रिकॉर्ड की गई इस बातचीत को मीडिया में लीक कर दिया था. बताया गया कि ए जलील की ही पलोदे रवि के साथ आठ मिनट की फोन पर ये बातचीत हुई थी.
बताते चलें, केरल में स्थानीय निकाय के चुनाव इस साल दिसंबर में हो सकते हैं. जबकि विधानसभा चुनाव अगले साल मार्च-अप्रैल में होंगे.
वीडियो: टी. राजा सिंह ने BJP की किस बात से नाराज होकर दिया इस्तीफा?