चरणजीत सिंह चन्नी के शपथ ग्रहण के मौके पर पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धु और प्रभारी हरीश रावत मौजूद रहे. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी पहुंचे, लेकिन थोड़ा लेट. पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह नदारद रहे. शपथ के बाद चरणजीत सिंह चन्नी मीडिया के सामने आए. उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व वाली सरकार पंजाब के लोगों के लिए क्या-क्या करने वाली है. इस दौरान चरणजीत सिंह चन्नी भावुक भी नजर आए.

Charanjit Singh Channi Takes Oath
ये ऐलान कर दिए सीएम बनते ही चरणजीत सिंह चन्नी ने किसानों और गरीबों के लंबित बिजली और पानी के बिल माफ करने की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा,
"खेतीबाड़ी पंजाब का प्रमुख सेक्टर है. पंजाब की खेती पर अगर आंच आएगी तो मैं अपना गला काटकर दे दूंगा. लेकिन पंजाब की किसानी पर आंच नहीं आने देंगे, ये किसानों की सरकार है. मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि वो (किसानों से जुड़े) काले कानून वापस ले. किसानी डूब गई तो पंजाब डूब जाएगा. किसानी डूबेगी तो हिंदुस्तान भी डूब जाएगा. हमारी अर्थव्यवस्था किसानों के साथ जुड़ी हुई है. इसलिए ये सरकार हर तरीके से किसानों के संघर्ष के साथ खड़ी है."नए सीएम ने कहा कि किसानों के लिए बिजली फ्री होनी चाहिए. अगर किसी की बिजली काटी गई है तो सरकार उसके घर बिजली कनेक्शन बहाल करेगी. उन्होंने पानी के बिल भी माफ करने का ऐलान किया. कहा,
"गरीबों के पीने के लिए पानी भी फ्री होना चाहिए. गांवों में गरीबों का पानी मुफ्त होगा. मोटर लगाने का भी बिल नहीं होगा. 10-10 लाख रुपये के बिल बने हैं. आज ही की कैबिनेट मीटिंग में सारे बिल माफ करेंगे. किसी गरीब का बिल इसलिए नहीं कटेगा कि उसका बिल अभी नहीं भरा गया है. पिछले 5 या 10 सालों में जिस किसी का भी कनेक्शन काटा गया, उन सबका बिल माफ करके उनका कनेक्शन लगाया जाएगा."हालांकि चन्नी ने ये भी कहा कि किन गरीबों का बिल माफ होगा, ये कैबिनेट मीटिंग में तय किया जाएगा. इसके बाद ऐसे लोगों का आगे से बिल नहीं आएगा.

Charanjit Singh Channi Takes Oath
रेत माफिया और पुलिस पर क्या बोले? सीएम चन्नी ने पंजाब में रेत माफिया के मुद्दे पर भी बात की. कहा कि वे और उनकी सरकार नहीं चाहते कि पंजाब में रेत माफिया रहे. इसलिए पहली ही कैबिनेट बैठक में इस पर बड़ा फैसला ले लिया जाएगा.
वहीं, पुलिस को लेकर चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि उनकी सरकार किसी भी व्यक्ति के साथ गलत नहीं होने देगी. उन्होंने कहा,
"मैं गारंटी देता हूं कि जब तक ये सरकार है, तब तक कोई व्यक्ति नाजायज रूप से थाने नहीं जाएगा. सरकार में पारदर्शिता होगी. कोई थानेदार या मुंशी किसी व्यक्ति को नाजायज तरीके से तंग नहीं करेगा. सबको इंसाफ मिलेगा. दोषी जेल जाएंगे, चाहे कोई हो. बड़ा या छोटा. सबके वास्ते एक कानून होगा."इसके अलावा नए मुख्यमंत्री ने पंजाब के सरकारी कर्मचारियों से कहा कि उनके सभी मसले हल किए जाएंगे. इसके लिए उन्हें थोड़ा समय चाहिए. तब तक कर्मचारी सारी हड़तालें बंद करके काम पर लौट जाएं.

शपथ के बाद चन्नी ने सीएम पद का कार्यभाल संभाल लिया है. (तस्वीर- पीटीआई)
भावुक हुए नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी दलित हैं. उन्होंने बताया कि वे गरीब घर में पैदा हुए और उनके परिवार ने काफी संघर्ष किया है. वे बोले,
"मैं ऐसे परिवार में पैदा हुआ जिसके पास कुछ नहीं था. घर की पक्की छत नहीं थी. आज कांग्रेस परिवार ने एक गरीब को यहां (यानी सीएम पद पर) लाकर बिठा दिया है, जहां तक हमारी हैसियत नहीं थी. राहुल गांधी क्रांतिकारी नेता हैं. वो गरीबों की बात सुनते हैं. वो आंबेडकर की विचारधारा के साथ आगे बढ़ रहे लोगों के साथ हैं."चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वे 'असली आम आदमी' हैं, गरीबों के नुमाइंदे हैं ना कि अमीरों के, इसलिए उनकी सरकार भी गरीबों के लिए होगी. उन्होंने कहा,
"मुझसे वही लोग मिल सकते हैं जो वाकई में पंजाब की सेवा करना चाहते हैं. मैं गलत काम करने वालों का नुमाइंदा नहीं हूं. मैं तो रिक्शा चलाने वालों का नुमाइंदा हूं. मैंने खुद रिक्शा चलाया है. मेरे पिता का टेंट का काम था. मैंने घर-घर कुर्सियां ढोही हैं."बधाई के साथ ताना मार गई BJP-BSP चन्नी के सीएम बनने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया. इनमें यूपी की पूर्व सीएम और देश की बड़ी दलित नेता मायावती से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक शामिल रहे. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा,
"पंजाब का नया मुख्यमंत्री बनने पर मैं चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई देता हूं. हम पंजाब के लोगों की बेहतरी के लिए राज्य सरकार के साथ काम करते रहेंगे."
वहीं, मायावती ने कहा,
"मैं चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देती हूं. बेहतर होता उन्हें पहले सीएम बनाया जाता. चन्नी को पंजाब विधानसभा चुनावों से कुछ महीने पहले सीएम बनाना चुनावी हथकंडा लगता है."वहीं, पंजाब में बीजेपी के प्रभारी दुष्यंत गौतम, चन्नी के बहाने कांग्रेस पर दलितों का फायदा उठाने का आरोप लगा गए. उन्होंने कहा,
"कांग्रेस पहले भी ऐसा कर चुकी है. वो दलितों का वोट लेती है, लेकिन सरकार में अपने लोगों को बिठाती है. जब दलितों को सम्मान देने की बात आती है तो उन्हें बेइज्जत कर पार्टी से निकाल दिया जाता है. डॉ. बीआर आंबेडकर के मामले में ये हो चुका है."

(बाएं) चरणजीत सिंह चन्नी. (दाएं) कैप्टन अमरिंदर सिंह. (तस्वीरें- पीटीआई.)
ट्रांसफरों का दौर शुरू प्रेस कॉन्फ्रेंस में चन्नी ने अमरिंदर सिंह पर भी बात की. कहा कि पूर्व सीएम ने अच्छे काम किए, लोगों ने उन्हें सपोर्ट किया. अब बाकी के काम वे और उनके साथी पूरा करेंगे. चन्नी ने बताया कि पार्टी हाई कमांड ने उन्हें 18 मुद्दे दिए हैं, जिन्हें इसी सरकार में पूरा किया जाएगा.
इस बीच खबर आई कि पंजाब में कुछ महत्वपूर्ण पदों के लिए अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं. इंडिया टुडे के मुताबिक, कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम रहते हुए उनके करीबी रहे अधिकारियों को हटाया जा रहा है. हुस्न लाल को नए मुख्यमंत्री का मुख्य सचिव बनाया गया है. वहीं, राहुल तिवारी को विशेष मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है.