महाराष्ट्र में भाषा विवाद के गहराता जा रहा है. इस बीच सूबे के मुख्यमंत्री और BJP नेता देवेंद्र फडणवीस ने अपनी पार्टी के सहयोगी निशिकांत दुबे के एक बयान से किनारा कर लिया है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'उन्होंने (निशिकांत दुबे) जो कहा, वो सही नहीं है.' हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि निशिकांत एक संगठन की बात कर रहे थे. न कि मराठियों की.
निशिकांत दुबे के बयान पर फडणवीस ने लिया यू-टर्न, संजय राउत भी हुए हमलावर
Maharashtra Language Row: Devendra Fadnavis ने Nishikant Dubey के बयान से दूरी बनाई है, जो उन्होंने Raj Thackeray के एक बयान के जवाब में दिया था. क्या है ये पूरी कहानी?

शनिवार, 5 जुलाई को महाराष्ट्र के वर्ली में शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे एक मंच पर साथ नज़र आए. मुद्दा था- ‘तीन भाषा नीति’ और ‘हिंदी बनाम मराठी.’ इस दौरान राज ठाकरे ने MNS कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा,
चाहे वो गुजराती हो या कोई और. उसे मराठी बोलनी चाहिए. लेकिन इसके लिए किसी को पीटने की ज़रूरत नहीं है. फिर भी, अगर कोई ड्रामा करता है, तो उसे कान के नीचे मार सकते हो. अगर तुम किसी को मारो, तो उस घटना का वीडियो मत बनाओ. जिसको मारा गया है, वही बताए कि उसे मारा गया है. तुम्हें सभी को बताने की ज़रूरत नहीं है.
इस ‘मारो, पर वीडियो मत बनाओ’ वाली बात पर ख़ूब विवाद हुआ. इसी पर गोड्डा से BJP सांसद निशिकांत दुबे का भी बयान आया. उन्होंने 7 जुलाई को न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा,
अगर आपमें इतनी हिम्मत है कि आप हिंदी बोलने वालों को पीटते हैं, तो आपको उर्दू, तमिल और तेलुगु बोलने वालों को भी पीटना चाहिए. अगर आप इतने बड़े 'बॉस' हैं, तो महाराष्ट्र से बाहर आएं. बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु में आएं. तब तुमको पटक-पटककर मारेंगे... हम सभी मराठी और महाराष्ट्र के लोगों का सम्मान करते हैं. जिन्होंने भारत की आज़ादी के लिए लड़ाई लड़ी. बीएमसी चुनाव होने वाले हैं. इसलिए, राज और उद्धव सस्ती राजनीति कर रहे हैं.
निशिकांत दुबे के इस ‘पटक-पटककर मारेंगे’ वाली बात पर महाराष्ट्र के नेताओं ने नाराजगी जताई है. शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने उनके इस बयान पर महाराष्ट्र के मंत्रियों की 'चुप्पी' पर आश्चर्य जताया. उन्होंने कहा,
ये दुबे कौन है? मैं हिंदी भाषी नेताओं से अपील करता हूं कि वो दुबे के बयान की निंदा करें.
वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने निशिकांत दुबे के बयान पर कहा,
निशिकांत दुबे ने जो कुछ भी कहा, वो आम मराठी लोगों के लिए नहीं कहा है. बल्कि उन संगठनों के लिए है, जिन्होंने इस विवाद को हवा दी. मेरा मानना है कि निशिकांत दुबे का बयान पूरी तरह से सही नहीं है.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि देश की तरक्की में महाराष्ट्र के योगदान को कोई नकार नहीं सकता. न ही कोई भूल सकता है. और अगर कोई ऐसा करता है, तो ये पूरी तरह से ग़लत होगा.
वीडियो: 'मराठी बोलो...', राज ठाकरे के MNS कार्यकर्ताओं ने रेस्टोरेंट मालिक को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल