The Lallantop

पुणे पोर्श एक्सीडेंट: नाबालिग आरोपी की मां अरेस्ट, बेटे को बचाने के लिए ब्लड सैंपल में 'खेल' किया था!

Pune Porsche Accident Case की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी नाबालिग के ब्लड सैंपल बदले गए हैं. मामले में दो डॉक्टरों को अरेस्ट किया गया जिसके बाद नाबालिग की मां फरार हो गई थी.

Advertisement
post-main-image
लंबे समय से फरार थी आरोपी मां (फोटो- इंडिया टुडे)

पुणे पोर्श कार एक्सीडेंट मामले में फरार चल रही नाबालिग आरोपी की मां को अरेस्ट कर लिया गया है (Pune Porsche Accident Updates). पुणे पुलिस ने शिवानी अग्रवाल को 31 मई और 1 जून की दरमियानी रात को गिरफ्तार किया. आरोप है कि शिवानी ने अस्पताल में अपना ब्लड सैंपल दिया था जिसे बाद में उनके आरोपी बेटे के साथ बदल दिया गया.

Advertisement

दरअसल, सबसे पहले हुई फॉरेंसिक जांच में नाबालिग आरोपी के ब्लड सैंपल में एल्कोहल नहीं मिला था. इससे पुलिस को संदेह हुआ. फिर पुलिस को जानकारी मिली ब्लड सैंपल कलेक्शन में कुछ हेर-फेर हुआ है. इसके बाद दोबारा ब्लड सैंपल लेकर जांच की गई. DNA टेस्ट में पता चला कि दोनों सैंपल अलग-अलग लोगों के थे.

ब्लड सैंपल बदले जाने के आरोप में ससून अस्पताल के दो डॉक्टरों डॉ श्रीहरि हैलनोर और डॉ अजय तावड़े को गिरफ्तार किया गया था. आरोप लगे कि सैंपल बदलने के लिए डॉ हैलनोर को 3 लाख रुपये मिले थे. डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद से ही आरोपी मां शिवानी अग्रवाल फरार थी.

Advertisement

खबर है कि मुंबई से पुणे आने के बाद शिवानी को ट्रेस कर अरेस्ट किया गया.

बता दें, 18 और 19 मई की दरमियानी रात कल्याणी नगर में पोर्शे कार से टक्कर में दो लोगों की मौत हुई था. कार 17 साल का नाबालिग चला रहा था. 22 मई को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने नाबालिग आरोपी को 5 जून तक चिल्ड्रन ऑब्जर्वेशन सेंटर भेजने का आदेश दिया था. आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल और दादा सुरेंद्र अग्रवाल भी पुलिस हिरासत में हैं.

एक्सीडेंट में मृतकों की पहचान अनीश अवधिया और अश्विनी कोष्टा के तौर पर हुई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Porsche कार हादसे के नाबालिग आरोपी की मां को लेकर बड़ा दावा, ब्लड सैंपल बदलने में शामिल

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुणे शहर पुलिस ने आरोपी नाबालिग से पूछताछ करने के लिए किशोर न्याय बोर्ड से अनुमति ले ली है. पुलिस केस में चल रही जांच को लेकर आरोपी से बात करना चाहती है. खबर है कि पुलिस अगले कुछ दिनों में ऑब्जर्वेशन सेंटर में परिवार वालों और बाल संरक्षण अधिकारी की मौजूदगी में नाबालिग से पूछताछ कर सकती है.

वीडियो: सोशल लिस्ट: पुणे पोर्श कार एक्सीडेंट के बाद नहीं सुधरे लोग, नोएडा में कार से स्टंट कर रील बनाई

Advertisement