एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना नेता के बेटे पर मुंबई में हिट एंड रन का केस चल रहा है. इस बीच NCP नेता के बेटे पर भी एक्सीडेंट मामले में FIR दर्ज हो गई है (NCP Leader Son). पुणे में एक तेज रफ्तार SUV टेंपो-ट्रक से जाकर भिड़ गई (Pune Accident). आरोप है कि वो गाड़ी शरद पवार की पार्टी के नेता का बेटा चला रहा था. एक्सीडेंट में दो लोग घायल हुए हैं.
अब NCP नेता के बेटे ने किया 'एक्सीडेंट', टेंपो-ट्रक को मारी जोरदार टक्कर, दो लोग घायल
Pune Maharashtra: घटना से जुड़ा CCTV फुटेज सामने आया है. उसमें दिख रहा है कि खाली सड़क पर सामने से आ रही SUV तेज रफ्तार में मुर्गे ले जाने वाले टेम्पो-ट्रक भिड़ जाती है.

आरोपी की पहचान सौरभ गायकवाड़ के तौर पर हुई है. वो पूर्व नगरसेवक और शरद पवार पार्टी के नेता बंडू गायकवाड़ का बेटा है. इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि एक्सीडेंट के वक्त आरोपी शराब के नशे में ड्राइव कर रहा था.
हादसा 16 जुलाई को सुबह करीब 5 बजे हुआ. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटना केशवनगर में मंजरी-मुंडवा रोड पर हुई. पुलिस के मुताबिक सौरभ गायकवाड़ गलत दिशा में गाड़ी चला रहा था जिसके चलते ये हादसा हुआ.
घटना से जुड़ा CCTV फुटेज सामने आया है. उसमें दिख रहा है कि खाली सड़क पर सामने से आ रही SUV तेज रफ्तार में मुर्गे ले जाने वाले टेम्पो-ट्रक भिड़ जाती है. टक्कर से दोनों गाड़ियों को भारी नुकसान हुई है. सौरभ और टेंपो-ट्रक में सवार दोनों लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने ड्राइवर राजा शेख और सहायक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पता चला है कि आरोपी दुर्घटनास्थल पर नहीं रुका और भाग गया.
आरोपी सौरभ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. हडपसर पुलिस ने BNS की धारा 281, 125 ए, 125 बी, मोटर वाहन अधिनियम 184, 134 ए और बी के तहत मामला दर्ज किया है.
मुंबई हिट एंड रन7 जुलाई को शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) नेता राजेश शाह के बेटे मिहिर शाह ने वर्ली में अपनी BMW से एक स्कूटी को टक्कर मार दी थी. हादसे में 45 साल की महिला की मौत हो गई थी. पुलिस का कहना है कि मिहिर शाह ने घटना से पहले दो बार में शराब पी थी. तीन दिनों तक भागने के बाद आरोपी को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें- तीन दिनों तक रिसॉर्ट में छिपा था मिहिर शाह, दोस्त की गलती से पकड़ा गया
इंडिया टुडे से जुड़े दिव्येश सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सीडेंट के बाद मिहिर शाह BMW लेकर बांद्रा के कला नगर इलाके में गया. उसके साथ उसका ड्राइवर राजर्षि बिदावत भी था. वो कार में पैसेंजर सीट पर बैठा था. मिहिर ने अपने पिता राजेश शाह को फोन करके एक्सीडेंट के बारे में बताया. जिसके बाद राजेश ने अपने बेटे को शहर छोड़कर चले जाने को कहा. और बताया कि इस एक्सीडेंट की जिम्मेदारी राजर्षि अपने ऊपर ले लेगा.
वीडियो: पोर्श कार हादसे के आरोपी को बचाने के आरोप लगे, अजित पवार गुट के MLA ने ये बोला