एमीलिया ने अब कुछ होश संभाल लिया है. वो 'हां' और 'ना' में जवाब देने लगी हैं. उनका परिवार उनकी हालत में सुधार का क्रेडिट सैंटीनो को दे रहा है. एमीलिया के भाई ने डेली मेल को बताया कि इससे डॉक्टर भी हैरान हैं. वो कह रहे हैं कि ये एक अच्छी शुरुआत है और अब एमीलिया के पूरी तरह ठीक होने की उम्मीद बंधी है.
कोमा से बाहर आई मां ने जब अपने नन्हे बच्चे को गले लगाया
ये वीडियो कलेजे को हरा कर देगा.
Advertisement

फोटो - thelallantop
एक मां और उसके बच्चे के बीच एक गहरा भावनात्मक रिश्ता होता है. इस धागे से मां और बच्चा बंधे रहते हैं. और इसी धागे के सहारे अर्जेंटीनिया की एक मां कोमा से बाहर आ गई है. तब, जब डॉक्टर सारी उम्मीदें छोड़ चुके थे. एमीलिया बाना अर्जेंटीना में एक पुलिस अफसर हैं. वो, उनके पति और कुछ दोस्त कार में कहीं जा रहे थे. रास्ते में गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. किसी को ज़्यादा चोट नहीं पहुंची लेकिन एमीलिया के सिर में फ्रेक्चर हो गया और दिमाग में खून का थक्का जम गया. एमीलिया कोमा में चली गईं. हादसे के वक्त एमीलिया प्रेगनेंट थीं और उनका पांचवां महीना चल रहा था. हादसे में उनके बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचा और 2016 के क्रिसमस के दिन उन्हें एक बेटा हुआ. उसका नाम रखा गया. सैंटीनो. मां कोमा में थी तो सैंटीनो अपनी मौसी के पास रहा. लेकिन एमीलिया के परिवार ने उम्मीद नहीं छोड़ी. वो लोग रोज़ उनसे बात करते रहे और सैंटीनो को उनसे मिलाने लाते रहे. ये सोच कर कि एमीलिया की हालत में सुधार होगा. तीन महीने बाद जाकर एमीलिया की हालत में कुछ सुधार हुआ. उनके भाई ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें एमीलिया अपने बेटे को गले लगाने की कोशिश करती नज़र आ रही हैं. देखें वीडियोः https://www.youtube.com/watch?v=B_qI7W5Movg
Advertisement
गुड लक एमीलिया.
ये भी पढ़ेंः
Advertisement