पूरा परिवार साथ में मना रहा था दीवाली रीता बहुगुणा जोशी प्रयागराज संसदीय सीट से बीजेपी की सांसद हैं. दिवाली की रात सांसद रीता बहुगुणा जोशी अपने परिवार के साथ प्रयागराज में ही थीं. आज तक के रिपोर्टर शिवेंद्र श्रीवास्तव के अनुसार अनुसार दीपावली की रात बच्ची दूसरे बच्चों के साथ छत पर खेलने के लिए गई थी. छत पर बच्चों के साथ खेलते वक़्त पटाखा फटने से हादसा हुआ था, पटाखे की चिंगारी से बच्ची की कपड़ों में आग लग गई. हादसे में वह 60 फीसदी से ज्यादा जल गई थी.
उसका प्रयागराज के प्राइवेट हॉस्पिटल में शुरुआती इलाज किया गया. लेकिन बच्ची की हालत बिगड़ती ही जा रही थी. बच्ची को एयर एंबुलेंस से दिल्ली के एम्स अस्पताल ले जाया गया. दिल्ली में इलाज के दौरान देर रात 3 बजे बच्ची की मौत हो गई. दिल्ली से बच्ची का शव प्रयागराज ले जाया जाएगा.

यूपी में भी पटाखों को जलाने पर बैन लगा हुआ था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कोरोना को हराया लेकिन अब हारी जिंदगी की जंग
रीता बहुगुणा जोशी उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री भी रह चुकी हैं. बीते दिनों वह कोरोना पॉजटिव हुई थीं. अन्य घरवालों की जांच में उनकी पोती भी संक्रमित पाई गई थी. दोनों को गुड़गांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद दोनों कोरोना से ठीक हो गई थीं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने पटाखे जलाने पर बैन लगाया था. दिवाली के एक दिन पहले से लेकर 30 नंवबर तक पटाखों की बिक्री और जलाने पर बैन लगा है. पटाखे जलाने पर प्रतिबंध का आदेश एनजीटी ने बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर किया था.