The Lallantop

मालेगांव बम ब्लास्ट की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर देश की रक्षा करने जा रही हैं

रक्षा मंत्रालय की कमेटी में शामिल होंगी.

Advertisement
post-main-image
प्रज्ञा ठाकुर मालेगांव बम ब्लास्ट की आरोपी हैं.

भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर रक्षा मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति का हिस्सा बनने जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कमेटी के मेंबर के तौर पर उनका नाम नॉमिनेट किया गया है. कमेटी में 21 सांसद होंगे और इसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लीड करेंगे.

Advertisement

प्रज्ञा ठाकुर 2008 मालेगांव बम ब्लास्ट की आरोपी हैं. बॉम्बे हाई कोर्ट ने खराब हेल्थ के आधार पर साल 2017 में उन्हें जमानत दे दी थी. प्रज्ञा अपने अजीब-अजीब से बयान की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं. उन्हें इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के खिलाफ भोपाल से खड़ा किया गया था. जहां उन्हें जीत मिली. और वो संसद पहुंच गईं.

प्रज्ञा ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की तारीफ की थी. पार्टी ने उनके ऊपर प्रेशर बनाया, तो उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया था. जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वो दिल से कभी भी प्रज्ञा को माफ नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा भी प्रज्ञा ठाकुर जब तब बयान देती रहती हैं.

Advertisement

Pragya Thakur Name On Defence Panel
रक्षा मंत्रालय की कमेटी.

कांग्रेस ने रक्षा कमेटी में प्रज्ञा ठाकुर के आने का विरोध किया है. ट्वीट कर कहा,

'आखिरकार मोदी जी ने प्रज्ञा ठाकुर को दिल से माफ कर ही दिया! आतंकी हमले की आरोपी को रक्षा मंत्रालय की समिति में जगह देना उन वीर जवानों का अपमान है, जो आतंकवादियों से देश को महफ़ूज रखते हैं.'


आपको बता दें कि इस कमेटी में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला का नाम भी शामिल हैं. जो उस वक्त से नजरबंद हैं, जब से जम्मू कश्मीर में लगे आर्टिकल 370 में बदलाव किए गए हैं. यानी 5 अगस्त से.


वीडियो देखें:

Advertisement

Advertisement