The Lallantop

साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप अलग हुए, बैडमिंटन स्टार ने खुद सब बताया है

Saina Nehwal Divorce:स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपने पति पारुपल्ली कश्यप से अलग होने का फैसला कर लिया है. साइना नेहवाल ने इस बात की जानकारी रविवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साझा की.

Advertisement
post-main-image
साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने 2018 में करीबी दोस्तों और परिवार वालों के बीच शादी की थी. (तस्वीर- सोशल मीडिया)

बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल(Saina Nehwal) अपने पति पारुपल्ली कश्यप(Parupalli Kashyap) से तलाक लेने जा रही हैं. बीते रविवार 13 जुलाई को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इसकी जानकारी दी.

Advertisement

साइना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘कभी-कभी जिंदगी हमें अलग राहों पर ले जाती है. काफी सोच-विचार और बातचीत के बाद, मैंने और पारुपल्ली कश्यप ने अलग होने का फैसला लिया है. मैं बीते पलों के लिए आभारी हूं और आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं देती हूं. कृपया इस समय हमारी निजता का सम्मान करें और समझने के लिए धन्यवाद.’

saina nehwal parupalli kashyap
साइना नेहवाल की इंस्टाग्राम स्टोरी.

साइना ने पुरुष बैडमिंटन स्टार पारूपल्ली कश्यप के साथ 15 दिसंबर 2018 को शादी की थी. दोनों पहली बार 1997 में एक बैडमिंटन कैंप में मिले थे. फिर हैदराबाद में पुलेला गोपीचंद अकादमी में एक साथ ट्रेनिंग के दौरान दोनों ने एक दूसरे को ज्यादा समय देना शुरू किया. दोनों बैडमिंडन खिलाड़ी लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे थे. उसके बाद 2018 में हैदराबाद में शादी कर ली. 

Advertisement

शादी में सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. दोनों ने 16 दिसंबर, 2018 को हैदराबाद में ही नोवोटेल होटल में शादी की रिसेप्शन पार्टी दी थी. इसमें कई खेल जगत की कई बड़ी हस्तियों को बुलावा दिया गया था. वी चामुंडेश्वरनाथ, किदांबी श्रीकांत, ज्वाला गुट्टा, अश्विनी पोनप्पा, सुधीर बाबू और सिनेमा इंडस्ट्री से नागार्जुन, रकुल प्रीत सहित कई चर्चित चेहरे शामिल हुए थे.

साइना नेहवाल ने विश्व स्तर पर बैडमिंडन में भारत की जगह बनाई है. उन्होंने 2008 के लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. 2015 में वर्ल्ड बैड​मिंटन रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचकर इतिहास रच दिया. तब वो वर्ल्ड नंबर वन शटलर बनने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी थीं.

वहीं, पी कश्यप भी पुरुष बैडमिंटन में बड़ा नाम हैं. 2014 में ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता और वर्ल्ड रैंकिंग में छठे पायदान तक पहुंचे. यह 32 सालों में किसी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी का कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला मेडल था.

Advertisement

उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर लगातार अच्छे प्रदर्शन के साथ अपनी अलग पहचान बनाई. कश्यप ने पूर्व ऑल-इंग्लैंड चैंपियन प्रकाश पादुकोण और पुलेला गोपीचंद, दोनों से ट्रेनिंग ली है. वह 2012 में ओलिंपिक के क्वार्टर-फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी भी हैं.

वीडियो: पेरिस पैरालंपिक्स में भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी चमके, एक दिन में 5 मेडल

Advertisement