दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, चेक लेने के लिए स्टेज से एक औरत का नाम पुकारा गया. औरत की गोद में छोटा नन्हा सा प्यारा सा बच्चा था. औरत जब स्टेज की तरफ बढ़ी तो उसे पूनम महाजन दिखाई दीं. औरत इस बात से वाकिफ नहीं थीं कि पूनम महाजन बीजेपी की सांसद हैं. लिहाजा जब औरत स्टेज पर चेक लेने बढ़ी तो उसने अपना बच्चा पूनम महाजन को पकड़ा दिया.

गोद में आए बच्चे को पाकर पूनम के इक्सप्रैशन बिलकुल नहीं बदले. वो बच्चे को गोद में पकड़े रहीं. जब औरत चैक लेकर लौटी तो पूनम ने बच्चा उसे दे दिया. यूं तो ये कोई महान काम नहीं है. पर देखकर मन खुश होता है. हमने सोचा आपको भी दिखा दें.
बता दें कि मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के चलते मध्य प्रदेश भर में डिस्ट्रिक लेवल पर हितग्राही सम्मलेन किए जा रहे हैं. BJP के नेताओं का कहना है कि इससे लोगों तक सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं.