The Lallantop

काबुल पहुंचे मोदी जी

रूस की दो दिन की यात्रा खत्म कर हमारे प्रधानमंत्री जी पहुंच गए हैं अफगानिस्तान

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
रूस में दो दिन निपटाने के बाद मोदी जी अफगानिस्तान पहुंच गए हैं. एक दिन के लिए. वहां से चूं चूं बक्से पर उनका ट्वीट भी गिरा है. ये देखो https://twitter.com/narendramodi/status/680200654166618112?ref_src=twsrc%५एत्फ़्व शुक्रवार की भोर में पहुंचे हैं काबुल एयरपोर्ट पर. आज दिन भर का प्लान भी सेट है. मेन काम है नए बनी संसद की बिल्डिंग का उद्घाटन करने का. ये बिल्डिंग भारत की हेल्प से बन रही है. 2007 में बननी शुरू हुई थी. अब 96 % काम कंप्लीट हुआ है. 31 दिसंबर तक पूरी बन जाएगी. इसका गुंबद जो है वो पूरे एशिया में एक नंबर का है. साइज के हिसाब से. इसके बाद वक्त बचेगा तो जाएंगे जलालाबाद. वहां भारतीय वाणिज्य दूतावास की बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद रात होते होते लौट आएंगे दिल्ली. यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेई को बड्डे विश करना है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement