प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 27 अगस्त से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. यहां अलग-अलग शहरों में पीएम मोदी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं. इन्हीं में से एक है अटल फुट-ओवर ब्रिज (FOB). इस फुट ओवर ब्रिज का आज शाम पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे.
अहमदाबाद के अटल ब्रिज के बारे में जानिए सबकुछ, पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन
74 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है ये फुट ओवर ब्रिज.

साबरमती रिवरफ्रंट पर एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच बने अटल पुल की कई खासियतें हैं, जो टूरिस्टों को आकर्षित कर रही हैं. ये ब्रिज 300 मीटर लंबा है जो साबरमती रिवरफ्रंट के ईस्ट और वेस्ट को जोड़ता है. ब्रिज को बनाने में आधुनिकता के साथ-साथ कला और संस्कृति का पूरा ध्यान रखा गया है. आजतक से जुड़ीं, गोपी घांघर की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिज का डिजाइन बेहद आकर्षक है.
- 74 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है ये ब्रिज.
- ब्रिज के पास कैफेटेरिया और सीटिंग अरेंजमेंट की अच्छी व्यवस्था की गई है.
- ब्रिज में रंग बदलने वाली LED लाइट्स हैं, जो इसे बेहद सुंदर लुक दे रही हैं.
- अटल पुल साबरमती नदी पर एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच बना है.
- पैदल यात्री और साइकिल सवार को पूर्व और पश्चिम तट की यात्रा करने में आसानी होगी.
- अहमदाबाद के लोग बिना ट्रैफिक के शांति से रिवरफ्रंट का आनंद ले सकेंगे
पीएम मोदी ने शुक्रवार, 26 अगस्त को पुल की तस्वीरें साझा कर, उसकी सुंदरता की तारीफ की. पीएम ने लिखा,
सुजुकी के 40 साल पूरे होने पर खास कार्यक्रम'क्या अटल ब्रिज शानदार नहीं लग रहा'
वहीं, पीएम की बाकी यात्रा की बात करें तो कल 28 अगस्त की सुबह पीएम मोदी भुज जाएंगे. यहां पीएम मोदी स्मृति वन स्मारक का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे पीएम भुज में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
वहीं, शाम को पीएम मोदी के गांधीनगर में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. ये कार्यक्रम भारत में सुजुकी के 40 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है. ये कार्यक्रम शाम करीब 5 बजे के लिए शेड्यूल किया गया है.
वीडियो- गुजरात: करजन नदी पर दो साल पहले 13 करोड़ में पुल बना, बारिश में 30 फुट धंस गया!