The Lallantop

चुनाव नतीजों में PM मोदी का 'स्ट्राइक रेट' देख विपक्ष की नींद उड़ सकती है

42 रैलियां कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 250 विधानसभाओं के लिए प्रचार किया था, जिनमें से ज्यादातर सीटों पर बीजेपी जीती है.

post-main-image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों राज्यों में ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो किए (फोटो सोर्स- आजतक)

मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ (Assembly Election 2023 Results) में बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही बीजेपी में एक बार फिर 'मोदी-मोदी' का नारा जोर-जोर से गूंज रहा है. हिंदी पट्टी के इन तीन महत्वपूर्ण राज्यों के चुनावों में अपनी पार्टी को जीत दिला कर पीएम मोदी ने साबित किया है कि वही बीजेपी के सबसे बड़े मैच विनर हैं.

चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन राज्यों के 42 जिलों में रैलियां और रोड शो किए थे. अगस्त 2023 से लेकर प्रचार खत्म होने तक उन्होंने करीब 250 विधानसभा सीटें कवर कीं. नतीजा सब जानते हैं. इनमें से ज्यादातर सीटों पर बीजेपी को जीत मिली. अब चुनाव नतीजों के बाद पीएम मोदी के स्ट्राइक रेट की चर्चा हो रही है. इस आधार पर कि पीएम मोदी की रैलियों और रोड शो से बीजेपी को कितना फायदा मिला.

ये भी पढ़ें: Telangana Election Result 2023: ओवैसी ने प्रत्याशी नहीं उतारा, टी राजा सिंह फिर जीत गए!

राजस्थान

राजस्थान में PM मोदी ने 17 जिलों में 17 रैलियां और रोड शो किए. इनमें विधानसभा की 119 सीटें कवर होती हैं. ये जिले हैं बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर, हनुमानगढ़, झुंझुनू, जयपुर, चुरू, नागौर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बारां, कोटा, बालोतरा, पाली, राजसमंद, डूंगरपुर और चित्तौड़गढ.

2018 के चुनाव में इन जिलों की 119 सीटों में से 41 पर बीजेपी के विधायक बने थे. इस बार पार्टी को 74 सीटों पर जीत मिली है. यानी पहले से 33 सीटें ज्यादा. यानी कुल 119 सीटों पर PM मोदी का स्ट्राइक रेट 62 फीसद रहा.

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में भी PM मोदी ने 17 जिलों में 17 रैलियां और रोड शो किए. ये जिले हैं-  ग्वालियर, मुरैना, शाजापुर, गुना, चित्रकूट, सीधी, रतलाम, झाबुआ, दामोह, बड़वानी, जबलपुर, इंदौर, बैतूल, सिवनी, भोपाल, सागर और नीचम. इनमें विधानसभा की 93 सीटें आती हैं. इनमें से 46 सीटें पहले से ही बीजेपी के पास थीं. इस बार बीजेपी को 24 नई सीटों पर जीत मिली है. यानी कुल 93 सीटों पर PM मोदी का स्ट्राइक रेट 75 फीसद रहा.

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में PM मोदी ने 7 जिलों में रैलियां कीं. ये जिले हैं- बिलासपुर, मुंगेली, महासमुंद, दुर्ग, डोंगरगढ़, जगदलपुर और कांकेर. इन जिलों में विधानसभा की 38 सीटें हैं. पिछले चुनाव में इनमें से केवल 6 सीटें ही बीजेपी जीत पाई थी. इस बार बीजेपी 25 सीटों पर जीती है. यानी PM मोदी का स्ट्राइक रेट 65 फीसद रहा.

यहां एक बात गौर करने वाली है. 2018 में बीजेपी ने इन तीनों राज्यों के चुनावों में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों के नाम घोषित कर दिए थे. मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान में वसुंधरा राजे और छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के चेहरे पर चुनाव लड़ा गया था. लेकिन बीजेपी तीनों प्रदेशों में चुनाव हार गई थी. इस बार किसी भी प्रदेश में पार्टी का कोई चेहरा नहीं था. चुनाव प्रचार पार्टी के नाम पर और 'मोदी की गारंटी' के बूते लड़ा गया और ये नीति बीजेपी के लिए काम कर गई.

वीडियो: नरेंद्र मोदी किसे बनाएंगे छत्तीसगढ़ का अगला CM कौन? OP चौधरी या विष्णु देव साई?