The Lallantop

क्या है यशोभूमि, जिसका PM मोदी ने अपने बड्डे पर उद्घाटन किया?

कई बड़े-बड़े एग्जिबिशन हॉल, 13 मीटिंग रूम और क्या सुविधाएं हैं?

Advertisement
post-main-image
यशोभूमि में 15 कन्वेंशन रूम और 11 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है (फोटो- ट्विटर/आजतक)

अपने 73वें जन्मदिन के मौके पर PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (Convention Centre) का उद्घाटन किया है. इस इंटरनेशनल एक्जीबिशन सेंटर का नाम ऱखा गया है- 'यशोभूमि' (Yashobhoomi). इसमें एक बड़ा कन्वेंशन सेंटर, कई प्रदर्शनी हॉल और दूसरी सुविधाएं भी हैं. 17 सितंबर को प्रधानमंत्री ने इसके पहले फेज का उद्घाटन किया है. यशोभूमि के अंदर 15 कन्वेंशन सेंटर और 11 हजार लोगों के बैठने की कपैसिटी है. पूरा सेंटर 8.9 लाख वर्ग मीटर के प्रोजेक्ट एरिया और 1.8 लाख वर्ग मीटर कंस्ट्रक्टेड एरिया में फैला हुआ है.

Advertisement

यशोभूमि के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया में हर साल 32 हजार से अधिक बड़ी प्रदर्शनियों और एक्सपो का आयोजन किया जाता है, जहां कॉन्फ्रेंस टूरिज्म के लिए आने वाले लोग एक सामान्य टूरिस्ट की तुलना में अधिक पैसा खर्च करते हैं. प्रधानमंत्री के मुताबिक, इतने बड़े उद्योग में भारत की हिस्सेदारी सिर्फ एक फीसदी के आसपास है और भारत में कई बड़ी कंपनियां हर साल अपने कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए विदेशों में जाती हैं. उन्होंने कहा कि भारत अब कॉन्फ्रेंस टूरिज्म के लिए भी खुद को तैयार कर रहा है.

Advertisement
यशोभूमि की खासियत

प्रधानमंत्री ने पोस्ट के साथ कई तस्वीरें भी शेयर की है. इसे बनाने में करीब 5400 करोड़ रुपये की लागत आई है. मुख्य कन्वेंशन सेंटर के अलावा कई बड़े-बड़े एग्जिबिशन हॉल, 13 मीटिंग रूम, 15 कन्वेंशन रूम, ग्रैंड बॉल रूम जैसी कई सुविधाएं हैं. इसकी कपैसिटी 11 हजार लोगों की है.

ये भी पढ़ें- रिपोर्टर डायरी: भारत मंडपम के अंदर क्या चल रहा है, G20 समिट का आंखों देखी

कन्वेंशन सेंटर में देश का सबसे बड़ा LED मीडिया वॉल लगा है. ऑडिटोरियम में ऑटोमेटिक सीटिंग सिस्टम है जो कि जरूरत पड़ने पर समतल फर्श बन सकता है. 

Advertisement

ग्रैंड बॉलरूम में 2500 गेस्ट को होस्ट किया जा सकता है. 500 लोगों की कैपेसिटी वाला एक ओपन स्पेस भी है.

इसके अलावा 3 हजार से अधिक कारों के लिए अंडरग्राउंड कार पार्किंग की सुविधा है. 100 से अधिक इलेक्ट्रिक चार्जिंग पॉइंट भी हैं.

प्रगति मैदान में ‘भारत मंडपम’ के बाद यशोभूमि एग्जिबिजेशन और कॉन्फेरेंस के लिए वर्ल्ड क्लास स्ट्रक्चर वला वाला दूसरा कन्वेंशन सेंटर है.

इससे पहले 17 सितंबर को ही, प्रधानमंत्री ने द्वारका सेक्टर-21 से एक नए मेट्रो स्टेशन 'यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25' तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया.

वीडियो: 2024 के चुनाव से पहले चुनाव आयुक्त की शक्तियां कम कर देगी मोदी सरकार का नया बिल?

Advertisement