अपने 73वें जन्मदिन के मौके पर PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (Convention Centre) का उद्घाटन किया है. इस इंटरनेशनल एक्जीबिशन सेंटर का नाम ऱखा गया है- 'यशोभूमि' (Yashobhoomi). इसमें एक बड़ा कन्वेंशन सेंटर, कई प्रदर्शनी हॉल और दूसरी सुविधाएं भी हैं. 17 सितंबर को प्रधानमंत्री ने इसके पहले फेज का उद्घाटन किया है. यशोभूमि के अंदर 15 कन्वेंशन सेंटर और 11 हजार लोगों के बैठने की कपैसिटी है. पूरा सेंटर 8.9 लाख वर्ग मीटर के प्रोजेक्ट एरिया और 1.8 लाख वर्ग मीटर कंस्ट्रक्टेड एरिया में फैला हुआ है.
क्या है यशोभूमि, जिसका PM मोदी ने अपने बड्डे पर उद्घाटन किया?
कई बड़े-बड़े एग्जिबिशन हॉल, 13 मीटिंग रूम और क्या सुविधाएं हैं?

यशोभूमि के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया में हर साल 32 हजार से अधिक बड़ी प्रदर्शनियों और एक्सपो का आयोजन किया जाता है, जहां कॉन्फ्रेंस टूरिज्म के लिए आने वाले लोग एक सामान्य टूरिस्ट की तुलना में अधिक पैसा खर्च करते हैं. प्रधानमंत्री के मुताबिक, इतने बड़े उद्योग में भारत की हिस्सेदारी सिर्फ एक फीसदी के आसपास है और भारत में कई बड़ी कंपनियां हर साल अपने कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए विदेशों में जाती हैं. उन्होंने कहा कि भारत अब कॉन्फ्रेंस टूरिज्म के लिए भी खुद को तैयार कर रहा है.
प्रधानमंत्री ने पोस्ट के साथ कई तस्वीरें भी शेयर की है. इसे बनाने में करीब 5400 करोड़ रुपये की लागत आई है. मुख्य कन्वेंशन सेंटर के अलावा कई बड़े-बड़े एग्जिबिशन हॉल, 13 मीटिंग रूम, 15 कन्वेंशन रूम, ग्रैंड बॉल रूम जैसी कई सुविधाएं हैं. इसकी कपैसिटी 11 हजार लोगों की है.
ये भी पढ़ें- रिपोर्टर डायरी: भारत मंडपम के अंदर क्या चल रहा है, G20 समिट का आंखों देखी
कन्वेंशन सेंटर में देश का सबसे बड़ा LED मीडिया वॉल लगा है. ऑडिटोरियम में ऑटोमेटिक सीटिंग सिस्टम है जो कि जरूरत पड़ने पर समतल फर्श बन सकता है.
ग्रैंड बॉलरूम में 2500 गेस्ट को होस्ट किया जा सकता है. 500 लोगों की कैपेसिटी वाला एक ओपन स्पेस भी है.
इसके अलावा 3 हजार से अधिक कारों के लिए अंडरग्राउंड कार पार्किंग की सुविधा है. 100 से अधिक इलेक्ट्रिक चार्जिंग पॉइंट भी हैं.
प्रगति मैदान में ‘भारत मंडपम’ के बाद यशोभूमि एग्जिबिजेशन और कॉन्फेरेंस के लिए वर्ल्ड क्लास स्ट्रक्चर वला वाला दूसरा कन्वेंशन सेंटर है.
इससे पहले 17 सितंबर को ही, प्रधानमंत्री ने द्वारका सेक्टर-21 से एक नए मेट्रो स्टेशन 'यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25' तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया.
वीडियो: 2024 के चुनाव से पहले चुनाव आयुक्त की शक्तियां कम कर देगी मोदी सरकार का नया बिल?