The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Fact Check
  • Fact check Did pm narendra modi visit bageshwar dham and meet dhirendra shashtri?

पीएम नरेंद्र मोदी के बागेश्वर धाम जाने और धीरेंद्र शास्त्री से मिलने के दावे का सच क्या है?

दावा किया जा रहा कि पीएम नरेंद्र पहुंचे बागेश्वर धाम और वहां धीरेंद्र शास्त्री से भी मिले.

Advertisement
pm narendra modi visit bageshwar dham dhirendra shashtri fact check
क्या पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम पहुंचकर धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की?
pic
शुभम सिंह
30 अगस्त 2023 (Updated: 30 अगस्त 2023, 09:57 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री अपने बयानों को लेकर चर्चा के केंद्र में रहते हैं. सोशल मीडिया पर धीरेंद्र शास्त्री से जुड़ा एक और वीडियो वायरल है. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी नज़र आ रहे हैं.

क्या हो रहा है दावा?

वायरल वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी बागेश्वर धाम गए थे. वहां पहुंचकर धीरेंद्र शास्त्री से भी मिले.

Taja News नाम के एक फेसबुक पेज ने वायरल वीडियो शेयर करके लिखा, 

“बागेश्वर धाम सरकार पहुंचे PM मोदी, महाराज भी हुए प्रसन्न.”

दावा है कि पीएम नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम पहुंचे.

इसी तरह कई अन्य यूजर्स ने भी वायरल वीडियो शेयर करके पीएम नरेंद्र मोदी के बागेश्वर धाम पहुंचने का दावा किया है.

पड़ताल

‘दी लल्लनटॉप’ की पड़ताल में दावा भ्रामक निकला. पीएम नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम नहीं गए थे. दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने इंटरनेट पर प्रेस रिपोर्ट्स या ऐसी कोई भी टेक्स्ट या ऑडियो-विज़ुअल सामग्री खोजने की कोशिश की, जो दावे का समर्थन करती हो. हमें ऐसी कोई प्रमाणिक मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे वायरल दावे की पुष्टि होती हो. अगर पीएम नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम गए होते तो यह खबर जरूर प्रकाशित होती. हमने पीएम नरेंद्र मोदी और पीएमओ के आधिकारिक ट्विटर (X) हैंडल को भी खंगाला. वहां भी हमें ऐसा कोई ट्वीट या प्रेस रिलीज़ नहीं मिली.

इसके अलावा हमने बागेश्वर धाम के आधिकारिक ट्विटर (X) हैंडल को भी देखा. वहां भी पीएम मोदी के बागेश्वर धाम जाने की कोई खबर नहीं थी.

मामले की अधिक जानकारी के लिए हमने बागेश्वर धाम के पब्लिक रिलेशन अधिकारी (पीआरओ) कमल अवस्थी से संपर्क किया. उन्होंने वायरल दावे का खंडन किया. कमल अवस्थी ने हमें बताया,

 “पीएम मोदी के बागेश्वर धाम जाने और धीरेंद्र शास्त्री से मिलने की बात अफवाह है. इस तरह की भ्रामक खबरें कई लोग व्यूज पाने और अपनी टीआरपी के लिए शेयर करते हैं. इनपर लगाम लगाने को लेकर धीरेंद्र शास्त्री जी ने पहले ही बोल रखा है.”

अब बचा ये सवाल कि अगर पीएम बागेश्वर धाम गए नहीं तो फिर वीडियो कहां से आया. सो ये वायरल वीडियो कई अलग-अलग वीडियो को जोड़कर बनाया गया है. वीडियो मुख्यत: धीरेंद्र शास्त्री के बारे में है. इसमें पीएम मोदी वाले हिस्से के एक फ्रेम को हमने गूगल रिवर्स सर्च किया.

हमें संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर 9 अक्टूबर 2022 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. इसके साथ दी गई जानकारी के अनुसार, वीडियो गुजरात के गुजरात के मेहसाणा में स्थित मोधेश्वरी माता मंदिर का है. जहां पीएम मोदी पूजा अर्चना के लिए पहुंचे थे. वायरल वीडियो में पीएम मोदी का माथा टेकने वाला हिस्सा संसद टीवी द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में 13वें सेकेंड पर देखा जा सकता है.

इसके अलावा हमें कुछ कीवर्ड सर्च करने पर ‘वनइंडिया’ की वेबसाइट पर एक फोटो गैलरी मिली. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी के  मोधेश्वरी माता मंदिर में जाने की तस्वीरें भी मिलीं.  

नतीजा

हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक दावा निकला. पीएम नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम नहीं गए थे. अलग-अलग वीडियो क्लिप जोड़कर फर्जी दावा शेयर किया गया है.

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: चंद्रयान 3 लैंडिंग के बाद ISRO चीफ के RSS दफ्तर पहुंचने के पीछे का सच क्या है?

Advertisement