The Lallantop

'कितना गिरोगे', अब PM मोदी ने नीतीश कुमार को सेक्स एजुकेशन वाले बयान पर घेरा

बिहार विधानसभा में 7 नवंबर को CM नीतीश कुमार जनसंख्या नियंत्रण और महिलाओं की शिक्षा पर बोलते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी कर गए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के गुना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए CM नीतीश के उस बयान की निंदा की है.

Advertisement
post-main-image
PM मोदी ने मध्यप्रदेश के गुना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के CM नीतीश कुमार पर निशाना साधा. (फोटो: X और PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार, 8 नवंबर को मध्यप्रदेश के गुना में एक जनसभा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला. PM मोदी ने CM  नीतीश के उस बयान की निंदा की, जिसमें CM नीतीश बिहार विधानसभा में महिला शिक्षा और प्रजनन दर पर बोलते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी कर गए थे. PM मोदी ने इस मामले पर विपक्ष की चुप्पी पर भी सवाल उठाया.

Advertisement

यहां पढ़ें- 'जो पुरुष है, ऊ रोज रात में...', जनसंख्या नियंत्रण पर अनियंत्रित बात कह गए नीतीश कुमार

PM मोदी बोले- 'नीतीश कुमार ने भद्दी बातें कीं'

गुना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ दिए गए ऐसे बयान देश का अपमान करने के समान हैं. विपक्षी INDIA गठबंधन और CM नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए PM मोदी ने कहा,

Advertisement

"कल आप लोगों का एक घटना की ओर ध्यान गया होगा. ये घमंडिया गठबंधन ये इंडी अलायंस... इस इंडी अलायंस के एक बहुत बड़े नेता...जो इंडी अलायंस का झंडा लेकर घूम रहे हैं. जो देश की वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भांति-भांति के खेल कर रहे हैं. वो इंडी अलायंस के नेता ने विधानसभा के अंदर...जिस सभा में माताएं-बहनें भी मौजूद थीं. कोई कल्पना नहीं कर सकता है...ऐसी भाषा में भद्दी बातें कीं...कोई शर्म नहीं है उनको." 

PM मोदी ने आगे कहा,

"इतना ही नहीं... इंडी अलायंस का एक भी नेता...माताओं-बहनों के इतने भयंकर अपमान के खिलाफ एक शब्द बोलने को तैयार नहीं हुआ."

Advertisement

सभा में मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए PM मोदी बोले,

"जो माताओं-बहनों के प्रति ये दृष्टिकोण रखते हैं, वो कभी आपका भला कर सकते हैं? वो आपकी इज्जत बचा सकते हैं? वो आपका सम्मान कर सकते हैं? कैसा दुर्भाग्य आया है देश का... कितने नीचे गिरोगे? और दुनिया में देश की बेइज्जती करा रहे हो."

अपने बयान पर माफी मांग चुके हैं CM नीतीश

बिहार विधानसभा में 7 नवंबर को CM नीतीश राज्य के प्रजनन दर पर बोल रहे थे. जनसंख्या नियंत्रण में महिला शिक्षा की भूमिका समझाते हुए उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी की काफी आलोचना हुई. विधानसभा में महिला शिक्षा और सेक्स के बारे में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया, उसे विपक्ष ने अश्लील और अपमानजनक बताया था. 

हालांकि, 8 नवंबर को CM नीतीश ने अपने बयान के लिए माफी मांगी. उन्होंने कहा कि वो अपने शब्द वापस लेते हैं. सफाई देते हुए CM नीतीश ने कहा कि उन्होंने तो महिलाओं की शिक्षा की बात की थी, उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया.

यहां पढ़ें- नीतीश कुमार ने 'सेक्स एजुकेशन' वाले बयान पर मांगी माफ़ी, बोले - 'मैं अपनी निंदा करता हूं!'

वीडियो: रिजर्वेशन पर 50% की सीमा बढ़ाएंगे CM नीतीश कुमार? बिहार विधानसभा में क्या बात कही?

Advertisement