5 जुलाई 2025 (अपडेटेड: 5 जुलाई 2025, 03:38 PM IST)
सिंगर Sona Mohapatra अपने गानों के साथ-साथ अपने बयानों के लिए भी जानी जाती हैं. रिसेंटली सोना ने Shefali Jariwala के गाने Kaanta Laga Remix को लेकर एक पोस्ट किया. जिसमें शेफाली की डेथ का ज़िक्र पढ़कर लोग भड़क गए हैं. लोग कह रहे हैं कि सोना इतनी असंवेदनशील हो गई हैं कि किसी की मौत के बाद भी ऐसी बातें कर रही हैं. क्या है पूरा मामला, आइए समझते हैं.
शेफाली जरीवाला का गाना 'कांटा लगा', ओरिजनल गाना नहीं है. इसके रीमेक्स को बनाने वाले मेकर्स के ऊपर सोना महापात्रा ने कमेंट किया था. जिसमें शेफाली की मौत को लेकर भी उन्होंने बातें कर दी थीं. इसी के बाद लोग अब सोना को खरी-खोटी सुना रहे हैं. दरअसल, 27 जून को शेफाली की मौत के बाद 'कांटा लगा' रीमिक्स बनाने वाले राधिका राव और विनय सप्रू ने अनाउंस किया था कि अब वो 'कांटा लगा' का सीक्वल नहीं बनाएंगे. इसी बात पर सोना ने इंस्टा पर स्टोरी शेयर की. जिसमें लिखा,
'' 'कांटा लगा' गाने को तीन लेजेंड्स ने बनाया, कम्पोज़र, लिरिसिस्ट और सिंगर. आर. डी. बर्मन, मजरूह सुल्तानपुरी और लता मंगेश्कर.खुद को निर्माता कहने वाले लोग बस एक मौत से पीआर और अटेंशन पाना चाहते हैं. इन दो लोगों ने 19 साल की लड़की के साथ बस एक बेहूदा रीमिक्स वीडियो बनाया था. ज़ाहिर तौर पर ओरिजनल गाना बनाने वाले लेजेंड्स से इसकी इजाज़त नहीं ली गई थी.''
सोना के इसी पोस्ट पर अब लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. कुछ लोग उन्हें असंवेदनशील बोल रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं कि कोई मर गया है, उसे सुकून से मरने तो दो. जब बात काफी आगे बढ़ गई तो सोना ने इस ट्रोल्स को भी जवाब दिया. उन्होंने फिर से इंस्टा पोस्ट करके लिखा,
''वो जो मुझे इन-सेंसटिव होने के लिए ट्रोल कर रहे हैं, क्या हम आर. डी. बर्मन, लता मंगेशकर और मजरूह सुल्तानपुरी जैसे संगीत के दिग्गजों के लुप्त होने और उनका खुद की ही रचनाओं से अलग हो जाने जैसी बातों से सहमत हैं? क्या हम किसी की मौत का फायदा उठाने के लिए पेड पीआर किए जाने से सहमत हैं? क्या उन लोगों का खुद को कांटा लगा का मेकर्स कहना सही है? जबकि उन लोगों ने सिर्फ रीमिक्स वीडियो बनाया है?''
सोना को इस पोस्ट के लिए भी ट्रोल किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि सोना जो बात कहना चाह रही हैं शायद वो सही हो मगर जिस वक्त वो ये सब कह रही हैं, वो वक्त सही नहीं हैं.
Advertisement
ख़ैर, शेफाली जरीवाला, कांटा लगा रीमिक्स के बाद रातों-रात फेमस हो गई थीं. ओरिजनली ये गाना साल 1972 में आई फिल्म समाधि का था. मगर इसे साल 2002 में रीमिक्स किया गया था. अपने एक पुराने इंटरव्यू में शेफाली ने कहा था कि वो चाहती हैं कि जब वो इस दुनिया से चलीं जाएं तो उन्हें कांटा लगा गर्ल के नाम से जाना जाए.
वीडियो: शेफाली जरीवाला की मौत पर वरुण धवन ने मीडिया को क्या सुना दिया?