
Source- AJ+
कराची में दो जगहों पर लगभग 700 कुत्तों को जहर दे दिया गया. ये सब मरे तो लाशें भर-भरकर फेंकी गईं. नगर पालिका, महा नगर पालिका टाइप्स जो भी उनकी अथॉरिटी होगी वो कहती है और कोई रास्ता ही नहीं था इसके अलावा. कुत्ते जनता को काटते थे. हजारों को काट लिया.

Source- AJ+
इनकी जनसंख्या कम करनी थी तो इससे बेहतर और इसके अलावा कोई चारा ही नहीं था. जिन्ना अस्पताल में परसाल साढ़े हजार कुत्तों से कटा कर आए थे, इस साल 300 कटा चुके हैं.

Source- AJ+
वहीं फेसबुक-ट्विटर पर लोग जमके कोस रहे हैं. एनिमल राइट्स वाले भी भड़के हैं. जमकर लानत- मलानत हो रही है.

Source- AJ+