अगले हफ्ते जम्मू कश्मीर की CM बनेंगी महबूबा
सीएम अब्बा के इंतकाल के बाद कुछ दिन शपथ नहीं ले पाएंगी महबूबा.
Advertisement

फोटो - thelallantop
जम्मू कश्मीर के सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद अब नहीं रहे. सीएम की कुर्सी खाली है. सीएम उनकी बेटी महबूबा को बनना है. पर अभी कुछ दिन महबूबा सीएम पद की शपथ नहीं लेंगी. सूत्रों के मुताबिक, महबूबा शुक्रवार तक सीएम पद की शपथ ले सकती हैं. बीजेपी नेता राम माधव ने शुक्रवार को महबूबा से मुलाकात की. महबूबा ने सरकार बनाने या सीएम की शपथ लेने के बारे में कुछ भी बोलने से इंकार किया. जम्मू कश्मीर का सीएम पीडीपी से ही बनना है. जम्मू कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी की गठबंधन की सरकार है. गवर्नर एनएन वोहरा ने महबूबा और बीजेपी को चिट्ठी लिखकर सरकार बनाने के लिए कहा. याद रहे गुरुवार को दिल्ली के एम्स में मुफ्ती मोहम्मद सईद का इंतकाल हो गया था. वो अभी तक जम्मू कश्मीर के चीफ मिनिस्टर थे. महबूबा मुफ्ती उनकी बेटी, अनंतनाग से सांसद और जम्मू कश्मीर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रेसीडेंट हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement