The Lallantop

Paytm पर अब टिकट बुक नहीं होंगे, Zomato ने पूरा सिस्टम खरीद लिया है!

90 दिनों के अंदर पेटीएम के टिकटिंग डिविज़न की सहायक कंपनियों - ऑर्बजेन टेक्नोलॉजीज़ (टिकटन्यू) और वेस्टलैंड एंटरटेनमेंट (इनसाइडर) - को ज़ोमैटो को ट्रांसफ़र कर दिया जाएगा.

Advertisement
post-main-image
Paytm और Zomato के बीच डील. (फ़ोटो - PTI)

Paytm में मूवी और इवेंट्स के टिकट बुक कराने के लिए एक सुविधा थी. अब मूल कंपनी ‘वन 97 कम्युनिकेशन्स’ ये सुविधा बेच रही है. Zomato से 2,048 करोड़ रुपये नकद की डील हो गई है. डील के मुताबिक़, पेटीएम के टिकटिंग डिवीज़न की सहायक कंपनियों - ऑर्बजेन टेक्नोलॉजीज़ (टिकटन्यू) और वेस्टलैंड एंटरटेनमेंट (इनसाइडर) - को ज़ोमैटो को ट्रांसफ़र कर दिया जाएगा. इसके अलावा इस डिवीज़न में जो 280 लोग काम कर रहे थे, वो भी ज़ोमैटो चले जाएंगे.

Advertisement
टिकट को टाटा!

बिज़नेस टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, पेटीएम ने टिकटिंग वाली दुनिया में 2017 में क़दम रखा. तभी से ‘बुक माय शो’ का मेन कम्पटीशन रहा. इसके बाद 268 करोड़ रुपये में इनसाइडर और टिकटन्यू को ख़रीदा. ‘टिकटन्यू’ पर मूवी टिकट्स बिकते हैं और ‘इनसाइडर’ पर लाइव इवेंट के.

  • ऑर्बजेन टेक्नोलोजीज़ (OTPL) नवंबर, 2007 में बनी थी. कंपनी मूवी टिकट और अन्य सर्विसेज़ की लिस्टिंग और बिक्री का कारोबार करती थी. 
  • वहीं, वेस्टलैंड एंटरटेनमेंट (WEPL) दिसंबर, 2015 में बनी. इवेंट के टिकट्स और अन्य सर्विस की लिस्टिंग और बिक्री के व्यवसाय में है. 

समय के साथ पेटीएम इस फ़ील्ड में एक प्रमुख खिलाड़ी बन गया. वित्त वर्ष 2024 में 297 करोड़ रुपये का राजस्व और 29 करोड़ रुपये का समायोजित EBITDA दर्ज किया. मगर अब वन 97 कम्यूनिकेशन्स ने नई स्ट्रैटजी अपनाई है. वो अब पेमेंट और वित्तीय सर्विसेज़ की तरफ़ ध्यान केंद्रित करेंगे. इस क़दम को इसी स्ट्रैटजी के हिस्से के तौर पर देखा जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें - आपके Paytm वाले पैसों का क्या होगा? ये खबर आपके लिए है!

ये पूरा ट्रांसफ़र 12 महीने तक चलता रहेगा. इस बीच हमारे-आपके जैसे कस्टरम निश्चिंत रहें, क्योंकि मूवी और इवेंट के टिकट Paytm की ऐप के साथ-साथ टिकटन्यू और इनसाइडर प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रहेंगे.

द मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक़, ऑर्बजेन के अधिग्रहण की लागत 1,264.6 करोड़ रुपये और वेस्टलैंड की 783.8 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. ज़ोमैटो ने अधिग्रहण को पूरा करने के लिए 90 दिन की मियाद रखी है.

Advertisement

वीडियो: खर्चा पानीः बजट में कैपिटल गेन टैक्स में मिलेगी राहत, पेटीएम पर दोहरे संकट का साया?

Advertisement