The Lallantop

दलित महिला को कपड़े उतारकर पीटा, पेशाब पिलाया... मात्र 1500 रुपए वापस नहीं दे पाई थी!

दलित महिला के साथ ये हरकत बिहार में हुई है. मामला पटना सिटी के खुशरूपुर थाना इलाके का है. अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement
post-main-image
पटना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया (सांकेतिक फोटो- ट्विटर/Patna Police)

बिहार की राजधानी पटना में दलित महिला के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. आरोप है कि महिला के कपड़े उतारकर बुरी तरह पिटाई की गई और जबरन पेशाब पिलाया गया. महिला के सिर पर गहरी चोट लगी है. फिलहाल वो अस्पताल में भर्ती है. छह आरोपियों के खिलाफ SC/ST एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement

मामला पटना सिटी के खुशरूपुर थाना इलाके के एक गांव का है. पुलिस के मुताबिक, महिला ने प्रमोद सिंह नाम के शख्स ने 9000 रुपये का लोन लिया था. ब्याज के 1500 रुपये ना चुकाने को लेकर महिला की पिटाई की गई.

पीड़िता ने शिकायत में बताया कि 23 सितंबर की सुबह प्रमोद ने उसे बिना कपड़ों के गांव में घुमाने की धमकी दी थी. फिर उसी रात लगभग 10 बजे प्रमोद अपने बेटे अंशु और चार अन्य लोगों के साथ कथित तौर पर महिला को धमका कर अपने घर ले गया. वहां महिला को नग्न कर पीटा गया. आरोप है कि प्रमोद के कहने पर उसके बेटे ने महिला के मुंह पर पेशाब किया और जबरन पिलाया. वहां से भाग कर पीड़िता घर पहुंची फिर पुलिस में केस दर्ज कराया.

Advertisement
क्या है बिहार की गुंडा बैंक?

SC/ST एक्ट की धाराओं के तहत छह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. वो सभी फरार हैं. इलाके में और पीड़िता के घर पर पुलिस तैनात की गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

आजतक से जुड़े राजेश कुमार झा की रिपोर्ट के मुताबिक, गांव के कुछ दबंग इलाके में गुंडा बैंक चलाते हैं. वो गांव के गरीब लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें ज्यादा ब्याज पर पैसे उधार देते हैं और बाद में और ज्यादा रकम वसूल करते हैं. आरोपी प्रमोद भी इसी का हिस्सा है.

ये भी पढ़ें- दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, मां के कपड़े उतारे, कांग्रेस बोली- 'दलित अत्याचार की प्रयोगशाला बना MP'

Advertisement

वीडियो: 4 महीने बाद मनीष कश्यप को बिहार लाया गया, अब कोर्ट ने बड़ा आदेश दे दिया

Advertisement