सैलरी मांगने पर पाकिस्तानी मालिक ने काटे नौकर के हाथ
ये उस जगह की बात है, जो अकबर के लौंडे ने बसाई थी.
Advertisement

img - thelallantop
पाकिस्तान में एक बंदे के हाथ काट दिए गए. गुनाह इत्ता कि मालिक से सैलरी मांगी थी. चार महीने से सैलरी अटकी हुई थी. अकरम ने मंडे को जब अपने मालिक राणा इसरार से सैलरी मांगी तो उसने ये कांड कर दिया. पाकिस्तान के शेखुपुरा का मामला है. चार महीने पहले बिजनेस देखने के लिए अकरम को नौकरी पर रखा था. अकरम के दो छोटे बच्चे भी हैं. अकरम ने पुलिस में शिकायत की है. केस दर्ज हो गया है. लेकिन इसरार को पुलिस अब तक पकड़ नहीं पाई है. पाकिस्तानी पंजाब प्रांत के चीफ मिनिस्टर शाहबाज शरीफ ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. शाहबाज शरीफ पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ के भाई हैं. अकरम के इलाज और ख्याल रखने के ऑर्डर भी दे दिए हैं शाहबाज ने. शेखुपुरा के बारे में बताओ जरा
पंजाब प्रांत का जिला है शेखुपुरा. लाहौर से 40 किलोमीटर दूर. पाकिस्तान का 16वीं सबसे बड़ा शहर है. मुगल शासक जहांगीर का बनाया शेखुपुरा किला है यहां पर. अकबर दरअसल जहांगीर को प्यार से शेखु पुकारते थे. राइस वैली शेखुपुरा पाकिस्तान का बड़ा इंडस्ट्रियल शहर है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement