The Lallantop

जम्मू-कश्मीर चुनाव से पहले पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, गोलीबारी में BSF का जवान घायल

Jammu and Kashmir में LOC पर पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई गोलीबारी में BSF का एक जवान घायल हो गया. Pakistan की ओर से सीजफायर का ये उल्लंघन जम्मू कश्मीर में होने वाले चुनाव के 7 दिन पहले हुआ है.

post-main-image
पाकिस्तान ने LOC पर सीजफायर का उल्लंघन किया है. (इंडिया टुडे, फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 10-11 सितंबर की दरमियानी रात पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी में BSF का एक जवान घायल हो गया. इसके बाद BSF की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई (Jammu and Kashmir Ceasefire violation) .

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, BSF के प्रवक्ता ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. इस घटना के बाद से अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर और नियंत्रण रेखा पर जवानों को हाईअलर्ट पर रखा गया है. पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का ये उल्लंघन जम्मू कश्मीर में होने वाले चुनाव के 7 दिन पहले हुआ है. जम्मू कश्मीर में 18 सितंबर को पहले फेज की वोटिंग होनी है. यहां तीन फेज में वोटिंग कराई जाएगी. 25 सितंबर को दूसरे फेज और 1 अक्टूबर को राज्य में तीसरे फेज की वोटिंग होगी. और वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को की जाएगी. 

25 फरवरी 2021 को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौता का रिन्यूअल हुआ था.  दोनों देशों ने घोषणा की थी कि वे जम्मू-कश्मीर और दूसरे क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा (LOC) पर सीजफायर का सख्ती से पालन करेंगे. इस्लामाबाद और नई दिल्ली में जारी एक संयुक्त बयान में इसका एलान किया गया था. लेकिन इसके बाद से पाकिस्तान 4 बार इसका उल्लंघन कर चुका है. आखिरी बार पाकिस्तान की ओर से 14 फरवरी 2024 को जम्मू के मकवाल में फायरिंग हुई थी. इसमें कोई घायल नहीं हुआ था.

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: इंजीनियर राशिद को मिली अंतरिम बेल, प्रचार के लिए कोर्ट ने राहत दी

पाकिस्तान इसके पहले भी सीजफायर का उल्लंघन करता आया है. फरवरी 2021 में एक सवाल के जवाब में लोकसभा में तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया था कि 2018, 2019 और 2020 में पाकिस्तान के साथ बॉर्डर पर सीजफायर के उल्लंघन के कुल 10,752 मामले सामने आए थे. जिसमें 364 सुरक्षाकर्मी और 341 नागरिक घायल हुए. 2020 में पाकिस्तान की ओर से 5,000 से ज्यादा बार गोलीबारी की घटना हुई, जो कि एक साल में सबसे ज्यादा थी. 

वीडियो: जम्मू-कश्मीर में अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले-'धारा 370 वापस नहीं आने दूंगा'