The Lallantop

गुप्टिल जी के लौंडे ने इतना मारा कि पस्त हो गया पाकिस्तान , क्रिकेट में

दोनों खेले 68-68 मिनट. दोनों का स्ट्राइक रेट 150. पर विलियम्सन एक छक्का न मार पाया

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
मार्टिन गुप्टिल और केन विलियम्स T-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर्स हो गए हैं. मार्टिन गुप्टिल है न. वो और केन विलियम्सन खेलने उतरे थे. पाकिस्तान से मैच था. पाकिस्तान वाले पहले बैटिंग किए थे. पहला मैच भी जीत चुके थे तो तन के चल रहे थे. इस मैच में 168 रन बनाए थे. गुप्टिलवा उतरा तो 87 रन ठोंक दिहिस, देखा-देखी विलियम्सन हाथ खोला और72 रन पेल दिहिस. 14 गेंद रहते जीत गए. एक भी विकेट नहीं गिरा. 171 रन मिल के जो बनाए वो T-20 की सबसे बड़ी पार्टनरशिप हो गई. ओपनर्स की. 6 साल पहले साउथ अफ्रीका वाले ये रिकॉर्ड बनाए थे. उनका रिकॉर्ड भी तोड़ डाले. अब सुनो मजे की बात दोनों खेले 68-68 मिनट. दोनों का स्ट्राइक रेट रहा 150. और मैच भले T-20 का रहा हो. विलियम्सन भले 72 रन पेलिस लेकिन छक्का एक न मार पाया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement