The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pakistani Army Chief Asim Muni...

'ISI ने रोका, पर जनरल मुनीर ने दे दिया पहलगाम हमले का आदेश... ' पाक आर्मी के पूर्व अफसर का दावा

पाकिस्तान के एक पूर्व मिलिट्री ऑफिसर ने दावा किया है कि पाक आर्मी चीफ ने पहलगाम में आतंकी हमला करवाया. जबकि जबकि इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के अधिकारियों ने उनको ऐसा कुछ भी करने से रोका था. और क्या-क्या बताया है इस पूर्व अफसर ने?

Advertisement
Pak Army Chief Asim Munir
"पहलगाम हमले के पीछे आसिम मुनीर का हाथ है". (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
pic
गीता मोहन
font-size
Small
Medium
Large
2 मई 2025 (Updated: 2 मई 2025, 12:54 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान के पूर्व मिलिट्री ऑफिसर आदिल राजा ने पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) को लेकर एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि पहलगाम आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर (Asim Munir) का हाथ है. मुनीर ने अपने निजी हितों के लिए ये करवाया है.

पाक मिलिट्री में काम करने के बाद, आदिल राजा एक खोजी पत्रकार के तौर पर काम कर रहे हैं. फिलहाल वो लंदन में रहते हैं. उन्होंने ‘इंडिया टुडे ग्लोबल’ के 'स्टेटक्राफ्ट' शो में हिस्सा लिया. इस दौरान उनसे पूछा गया, “क्या इस हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के कोई संकेत हैं?”

आदिल ने अपने जवाब में कहा,

इस पर काफी विवाद रहा. लेकिन मैंने एक खोजी पत्रकार के तौर पर, इस बारे में पाकिस्तान की मिलिट्री और इंटेलिजेंस कम्युनिटी से जुड़े कई सूत्रों से पता किया. ये सूत्र इस बात पर भरोसा करते हैं कि पाकिस्तान में कानून के शासन की और लोकतंत्र की जरूरत है. सही मायने में वहां लोकतंत्र नहीं है. मुझे जो जानकारी मिली है वो ऐसे मामलों की समझ रखने वाले गंभीर लोग हैं.

पहलगाम अटैक क्यों किया?

आदिल राजा ने आगे कहा,

मैंने पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी के रूप में 21 साल तक वहां की सेना में सेवा की है. कोई भी मेरी देशभक्ति पर संदेह नहीं कर सकता. पाकिस्तानी खुफिया समुदाय के मेरे सूत्रों ने दावा किया है कि पहलगाम आंतकी हमला पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर के आदेश पर हुआ. उन्होंने ये अपने निजी हितों के लिए किया.

हमले के पीछे वजह क्या?

आदिल राजा ने ये भी कहा कि इस हमले के पीछे कई और कारक भी हैं. उन्होंने कहा,

आसिम मुनीर के निजी हित क्या हैं? उन पर ध्यान देने की जरूरत है. आप जानते हैं कि इसके पीछे एक दर्शन (फिलॉसफी) है. इस पर भी विस्तार से चर्चा करने की जरूरत है. लेकिन मैं इस जानकारी पर कायम हूं कि आसिम मुनीर ने ये अपने निजी हितों के लिए किया. जबकि इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के अधिकारियों ने उनको ऐसा कुछ भी करने से रोका था. 

उन्होंने उस दर्शन के बारे में भी बात की जिसको उन्होंने मुनीर से जोड़ा था. आदिल ने कहा,

एक बहुत ही पुरानी फिलॉसफी का पालन करते हुए, हमारे सैन्य अधिकारी ‘थाउजेंड कट्स’ के बारे में बात करना पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें: शहबाज से मुनीर तक, जंग की आशंका से सहमा पाकिस्तान, आर्मी चीफ की नई धमकी

‘थाउजेंड कट्स’ का मतलब है किसी को धीरे-धीरे कमजोर करना या उसे नुकसान पहुंचाना. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में आतंकवादियों ने हमला किया. इस हमले में 26 आम नागरिकों की हत्या कर दी गई.

वीडियो: दुनियादारी: क्या पाकिस्तान में फिर से तख़्तापलट होने वाला है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement