पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) इलाके में 31 अगस्त को एक आत्मघाती हमला (Suicide Blast) हुआ. इस हमले में 9 जवानों की मौत हो गई. वहीं 17 और लोग घायल हुए हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आत्मघाती हमलावर बाइक से आया था. उसने माली खेल इलाके से गुज़र रहे सुरक्षाबलों के काफिले पर हमला किया.
पाकिस्तान आर्मी के काफिले पर आत्मघाती हमला, 9 जवानों की मौत, 17 घायल
बाइक से आया आत्मघाती हमलावर. सुरक्षाबलों के काफिले पर किया हमला. पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने जताया शोक.

पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने इस घटना पर शोक जताया है. उन्होंने X पर लिखा,
"KPK के बन्नू डिवीजन में एक कायर आतंकवादी हमले में 9 बहादुर सैनिकों की मौत हुई, इसमें कई लोग घायल भी हुए हैं. इस घटना से बहुत दुखी हूं. इस तरह की घटनाएं पूरी तरह निंदनीय हैं. शहीद और घायल हुए जवानों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. पाकिस्तान ऐसे आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ता से खड़ा है."
ये हमला तब हुआ है, जब पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार को बने अभी 15 दिन भी नहीं हुए हैं. यहां 17 अगस्त को कार्यवाहक सरकार बनाई गई थी. इसमें अनवारुल हक काकर प्रधानमंत्री बनाए गए. उन्होंने और 18 सदस्यीय कैबिनेट ने ऐवान-ए-सद्र में आरिफ अल्वी के आधिकारिक निवास पर मंत्री पद की शपथ ली थी. अंतरिम सरकार आम चुनाव होने तक देश चलाने का काम करेगी.
ये भी पढ़ें-
- 22 पुरुषों के बाद पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग की कमान संभाल रहीं गीतिका श्रीवास्तव कौन हैं?
- पाक फ़ौज को 'आतंकवादी' कहने पर जेल जाने वाली ईमान मज़ारी कौन हैं?
- इमरान खान की सजा रद्द, लेकिन क्या जेल से निकल पाएंगे?
पाकिस्तानी सेना पर हुआ ये पहला हमला नहीं है. खैबर पख्तूनख्वा इलाके में ही करीब एक महीने के अंदर ये दूसरा हमला है. इससे पहले 30 जुलाई को एक राजनीतिक दल की बैठक में आत्मघाती हमला हुआ था. इसमें 54 लोग मारे गए थे. वहीं, 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इस राजनीतिक बैठक में राजनीतिक दल JUI-F के 400 से ज्यादा सदस्य और समर्थक भाग ले रहे थे.
इससे पहले, 13 अगस्त को बलूचिस्तान में चीनी इंजीनियरों को ले जा रहे काफिले पर भी हमला हुआ था. बलूच लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. उन्होंने दावा किया था कि हमले में 4 चीनी नागरिक और 9 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई है. हमलावरों ने फकीर ब्रिज पर चीनी इंजीनियरों को ल जा रहे 7 वाहनों के काफिले पर हमला किया था. इसके बाद दोनों ओर से लगातार विस्फोट और गोलीबारी हुई.
वीडियो: दुनियादारी: पाकिस्तान में हमला, सेना तैनात, अब क्या बवाल हो गया?