“ठेले पर 'डॉनल्ड ट्रंप'! क्या अमेरिका से पाकिस्तान जाकर बदल लिया करियर?” दरअसल, पाकिस्तान की सड़कों में ठेले पर खाने की चीज बेचते हुए एक ऐसा व्यक्ति देखा गया, जो देखने में डॉनल्ड ट्रंप लगता है. उसकी शक्ल बहुत हद तक अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मिलती है. सफेद बाल, चेहरे के भाव और अंदाज भी ट्रंप जैसा. मानो वाइट हाउस से निकलकर ट्रंप ने अब ठेले का कारोबार संभाल लिया हो.
पाकिस्तान की गलियों में कुल्फी और खीर बेच रहे 'डॉनल्ड ट्रंप', वीडियो देखकर आप भी यही कहेंगे
Pakistan Donald Trump Video: ट्रंप की तरह दिखने वाले इस व्यक्ति को देखकर हर कोई धोखा खा जाता है. यह शख्स पाकिस्तान की गलियों में पंजाबी गाना गाते हुए खीर बेचता है.
.webp?width=360)
पाकिस्तान के साहिवाल जिले में ठेले पर सामान बेचने वाले इस व्यक्ति को देखकर हर कोई हैरान है. यह शख्स पाकिस्तान की गलियों में पंजाबी गाना गाते हुए खीर बेचता है. इससे पहले भी इसका वीडियो सामने आ चुका है. उसमें ये खोए वाली कुल्फी बेच रहा था.
न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक इस शख्स का नाम सलीम बग्गा है. उनकी उम्र 53 साल है. सलीम न केवल अपनी शक्ल बल्कि अपनी गायकी से भी लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. वहीं पास में रहने वाले मोहम्मद यासीन ने सलीम के लिए कहा, "हमें लगता है जैसे डॉनल्ड ट्रंप खुद खीर बेचने आए हैं."
यासीन ने आगे कहा, "जब वह खीर बेचने के लिए गाते हैं, तो सभी लोग उनके पास खिंचे चले आते हैं." वहीं स्थानीय लोग उनके साथ सेल्फी लेते हैं और दोस्तों से कहते हैं, "हमने अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ तस्वीरें ली हैं."
हाल ही में डॉनल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है. ऐसे में लोग सलीम बग्गा को देखकर उन्हें "पाकिस्तानी डॉनल्ड ट्रंप" कह रहे हैं. बग्गा रंग-बिरंगे ठेले पर खीर बेचने निकलते हैं. वायरल वीडियो में, सर्दी से बचने के लिए उन्होंने सलवार-कमीज और काली जैकेट पहन रखी है.
इससे पहले सलीम बग्गा का कुल्फी बेचने वाला वीडियो वायरल हुआ था.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ जरूर जाएं, लेकिन इन बाबाओं से बचते-बचते, बहुत मारते हैं
खरीदारों को आकर्षित करने के लिए सलीम पंजाबी गाने गाते हैं. सड़क पर ‘डॉनल्ड ट्रंप’ को पंजाबी बोलते-गाते देख लोग उनके आसपास जमा हो जाते हैं. सलीम को भी पता है कि लोग उन्हें क्या समझ रहे हैं. रॉयटर्स के मुताबिक नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति को निमंत्रण देते हुए बग्गा ने कहा कि डॉनल्ड ट्रंप साहब, आप चुनाव जीत गए हैं. आप यहां आएं और मेरी बनाई खीर खाएं. आपको मजा आ जाएगा.
वीडियो: डॉनल्ड ट्रंप को सजा सुनाई गई, इसके बावजूद जेल नहीं जाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति