पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बड़ा फैसला लिया है. उनकी पार्टी पीटीआई (PTI) मार्च में होने वाले उपचुनाव में सभी 33 संसदीय सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. इन सभी 33 सीटों पर पीटीआई प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) ही उम्मीदवार होंगे. पाकिस्तान चुनाव आयोग ने 16 मार्च को चुनाव कराने की घोषणा की है.
इमरान खान चुनाव में और भयानक काम करने वाले हैं, पाकिस्तान वाले चक्कर में!
33 सीटों पर चुनाव, लेकिन कैंडिडेट सिर्फ - इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के उपाध्यक्ष और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार, 29 जनवरी को मीडिया से बातचीत में कहा कि ये फैसला पार्टी कोर कमेटी की बैठक में लिया गया है.
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक कुरैशी ने कहा,
PTI के दबाव में हुई चुनाव की घोषणा?‘हमारी पार्टी पीटीआई ने उपचुनाव में भाग लेने का फैसला किया है और इमरान खान सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.’
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक पीटीआई ने जनवरी की शुरुआत में कई बार चुनाव आयोग पर सवाल उठाए थे. पार्टी नेता फवाद चौधरी ने 17 जनवरी को कहा था कि पाकिस्तान चुनाव आयोग को सीटें खाली होने के 90 दिनों के भीतर चुनाव कराना अनिवार्य है. अगर उपचुनाव समय पर नहीं हुए तो यह संविधान का उल्लंघन होगा. इसके बाद शुक्रवार, 28 जनवरी को पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ECP) ने घोषणा की कि नेशनल असेंबली की 33 सीटों पर उपचुनाव 16 मार्च को होंगे.
बता दें कि दिसंबर 2022 में पीटीआई के 33 सांसदों ने इस्तीफा दे दिया था. नेशनल असेंबली के अध्यक्ष राजा परवेज अशरफ ने इन सभी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था. पाकिस्तान की संसद के निचले सदन की इन 33 सीटों में से 12 पंजाब प्रांत में, आठ खैबर पख्तूनख्वा में, तीन इस्लामाबाद में, नौ सिंध और एक बलूचिस्तान में है.
इस समय पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बेहद नाजुक दौर से गुजर रही है. देश में विदेशी मुद्रा भंडार की भारी कमी है. महंगाई आसमान पर है. इमरान खान का कहना है कि अगर उनकी देश में फिर से उनकी सरकार बनती है तो वो इस स्थिति को सुधार सकते हैं.
हाल में ही इमरान खान के काफिले पर भी हमला हुआ था. जिसमें उनके पैर में गोली लगी थी. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जानकारों के मुताबिक उनकी पार्टी पीटीआई को लगता है कि इस हमले के बाद से इमरान खान के पक्ष में माहौल बना हुआ है. साथ ही महंगाई भी आसमान छू रही है. ऐसे में अगर 33 सीटों में से इमरान अच्छी संख्या में सीटें जीत जाते हैं, तो अगले आम चुनाव से पहले पीटीआई का जबरदस्त माहौल बन जाएगा. पाकिस्तान में आम चुनाव इसी साल होंगे.
बता दें कि इमरान खान इससे पहले भी 2018 के आम चुनाव में 5 सीटों से चुनाव लड़ चुके हैं. तब उन्हें सभी सीटों पर जीत हासिल हुई थी. हालांकि, फिर नियम के तहत उन्हें चार सीटें छोड़नी पड़ी थीं. इसके बाद अक्टूबर 2022 को नेशनल असेंबली की आठ सीटों पर उपचुनाव हुआ था. इमरान ने इनमें से सात सीटों पर चुनाव लड़ा और छह पर जीत हासिल की थी.
वीडियो: PoK में पाकिस्तान के विरोध में सड़क पर उतरे लोगों ने क्या कहा?