The Lallantop

पढ़िए, पाकिस्तान के PM और आर्मी चीफ में क्या बात हुई

नवाज शरीफ ने क्या पूछा और राहील शरीफ ने क्या जवाब दिया. सुबह से 'हेलो-हेलो' खेल रहे हैं दोनों.

post-main-image

POK में इंडियन आर्मी का सर्जिकल स्ट्राइक पाकिस्तान को न उगलते बन रहा है और न निगलते. हमारे 'प्रिय पड़ोसी पाकिस्तान' को समझ ही नहीं आ रहा कि इस एक्शन को कितना स्वीकार करे और कितना नहीं. उधर चचा नवाज शरीफ अपने आर्मी चीफ राहील शरीफ से फोन पर हेलो-हेलो खेल रहे हैं. सुबह से दोनों इतनी बार हेलो बोल चुके हैं, जितना एडेल ने अपने गाने में नहीं बोला होगा.


नवाज शरीफ और आर्मी चीफ के बीच फोन पर एलओसी के मौजूदा हालात पर बात हुई. पाकिस्तान में प्रधानमंत्री से ज्यादा ताकतवर कहे जाने वाले राहील शरीफ ने नवाज को बताया कि भारत का सर्जिकल स्ट्राइक का दावा गलत है और बुधवार रात ऐसा कुछ नहीं हुआ. आर्मी चीफ के हिसाब से भारत ने क्रॉस बॉर्डर फायरिंग शुरू की, जिसका पाकिस्तान के जवानों ने 'जोरदार' जवाब दिया. बाय द वे, ये जवाब इतना जोरदार था कि इसी ठांय-ठांय में उनके दो जवान जाया हो गए.

नवाज शरीफ और राहिल शरीफ
नवाज शरीफ और राहिल शरीफ

पाकिस्तान के इंटरसर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के डायरेक्टर जनरल असीम सलीम बाजवा की अलग ही पिच्चर चल रही है. उनने तो यहां तक कह दिया कि भारत पाकिस्तान को उकसा रहा है और इसके बावजूद पाकिस्तान जिम्मेदारी भरा रवैया अपनाए हुए है. ये वैसा ही है, जैसे केआरके खुद को सबसे एलिजिबल बैचलर बताते हैं.

पाकिस्तान का एक फेमस टीवी चैनल है. जियो न्यूज. उसके हिसाब से बाजवा ने कहा है कि भारत ने अपनी जनता को चोमू बनाने के लिए ये झूठा दावा किया है. पाक मिलिट्री की मीडिया विंग ISPR कह रही है कि अगर सर्जिकल स्ट्राइक जैसा कुछ हुआ होता तो पाक मिलिट्री भी वैसे ही जवाब देती. उनके हिसाब से ये सिर्फ क्रॉस फायरिंग थी जो रात ढाई बजे से सुबह आठ बजे तक चली.

अब चचा नवाज के पास कहने को और कुछ है नहीं तो यही कह दिए कि वो शांति चाहते हैं. कौन समझाए कि शांति और सन्नाटे में फर्क होता है. वो कह रहे हैं कि पाकिस्तानी सेना अपनी जमीन की सुरक्षा करने में सक्षम है. वैसे अंदर की खबर ये है कि नवाज शरीफ ने शुक्रवार को कैबिनेट की एक मीटिंग बुलाई है, जिसमें एलओसी की सिचुएशन पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. सुनने में आया है कि मीटिंग के बाद सबको छिली सकरकंधी
भी बांटी जाएगी.