The Lallantop

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर फिर एयरस्ट्राइक की, 9 बच्चों और 1 महिला की मौत

Pakistan airstrike on Afghanistan: दो महीने पहले सीमा पर हुई झड़प के बाद तुर्की और कतर ने मिलकर पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच सीजफायर कराया था. अब पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ते हुए अफगानिस्तान की सीमा के अंदर हमला किया है.

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर किया हवाई हमला. (फोटो: प्रतीकात्मक/AP)

पाकिस्तान ने एक बार फिर अफगानिस्तान में एयर स्ट्राइक की है. हमला अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में एक व्यक्ति के घर पर किया गया है. बताया गया है कि पाकिस्तानी सेना के हमले में 9 बच्चों और एक महिला की मौत हो गई है. अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने इस हमले की जानकारी दी है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ज़बीहुल्लाह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया,

कल रात करीब 12 बजे, पाकिस्तानी हमलावर सेनाओं ने खोस्त प्रांत के गरबाज जिले के मुगलगाय इलाके में एक स्थानीय निवासी, विलायत खान बेटे काजी मीर के घर पर बमबारी की. हमले में 9 बच्चे (5 लड़के और 4 लड़कियां) और एक महिला शहीद हो गए, और उनका घर तबाह हो गया.

Advertisement
zabihullah taliban
तालिबानी प्रवक्ता जबीहुल्लाह की पोस्ट. (Photo: X)
अक्टूबर में हुई थी जानलेवा झड़प

इससे पहले पाकिस्तान ने अक्टूबर महीने की शुरुआत में अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर उस वक्त बमबारी की थी, जब तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी भारत के दौरे पर थे. इसके बाद अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमा पर जानलेवा झड़प भी हुई थी. हालांकि तुर्की और कतर ने बीच-बचाव करके किसी तरह दोनों देशों के बीच सीजफायर कराया था. लेकिन सीजफायर के बावजूद दोनों पक्षो के बीच तनाव लगातार बना हुआ है.

क्यों है दोनों देशों में तनाव?

पाकिस्तान लगातार अपने यहां होने वाले आतंकी हमलों के लिए अफगानिस्तान में बैठे लड़ाकों को जिम्मेदार ठहराता आया है. पाकिस्तान का आरोप है कि अफगानिस्तान जानबूझकर उन आतंकियों को अपने यहां शह देता है. इससे पहले पाकिस्तान में सोमवार, 24 नवंबर को भी एक आत्मघाती हमला हुआ था. इसमें पाकिस्तान के पेशावर में स्थित पैरामिलिट्री फ़ेडरल कांस्टेबुलरी फ़ोर्स के हेडक्वार्टर को निशाना बनाया गया था.

यह भी पढ़ें- जैश सरगना मसूद अजहर का ठिकाना उड़ाने वाली हैमर मिसाइल, अब भारत में ही बनेगी

Advertisement
फिर बढ़ी झड़प की आशंका

पाकिस्तान के अफगानिस्तान पर हालिया हमले के बाद एक बार फिर से दोनों देशों के बीच सीमा पर झड़प की आशंका बढ़ गई है. अफगानिस्तान का तालिबानी शासन भी लगातार चेतावनी देता आया है कि अगर देश पर पर कोई हमला होता है तो वह चुप नहीं बैठेगा, मुंहतोड़ जवाब देगा. इधर, अब तक हमले को लेकर पाकिस्तान की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है.

वीडियो: ख्वाजा आसिफ ने कहा-'पाकिस्तान अलर्ट है', किस बात से घबराए हुए हैं पाकिस्तानी रक्षा मंत्री?

Advertisement