The Lallantop

Fact Check : योगी आदित्यनाथ के भाई चाय की दुकान चलाते हैं?

वायरल तस्वीर के जरिए उत्तर प्रदेश के सीएम को ईमानदारी की मिसाल बताया जा रहा है.

post-main-image
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट खूब वायरल हो रही है. इस पोस्ट में दावा किया गया है कि योगी आदित्यनाथ के भाई चाय की दुकान चलाते हैं. फेसबुक यूजर नीलम चतुर्वेदी विधायक ने लिखा, "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी जी के भाई हैं जो चाय का दुकान चला रहे है, कांग्रेस के कोई भी बड़े नेता का भाई इस तरह का हो तो जरूर पोस्ट कीजिएगा.” आर्काइव वर्शन यहां देखा जा सकता है. इस पोस्ट को 23,000 से अधिक लोग शेयर कर चुके हैं. और यह गिनती बढ़ती ही जा रही है. पहले पोस्ट देखिए. इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम इस पोस्ट के तह तक गई और पता किया कि वायरल हो रहा यह पोस्ट फेक है या सही. फैक्ट चेक टीम ने इस पोस्ट को फेक बताया है. पड़ताल में क्या निकला? वेरिफिकेशन के लिए इंडिया टुडे की टीम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहन शशि सिंह तक पहुंची. शशि के हसबैंड पुराण पायल ने इंडिया टुडे को बताया कि फोटो में जो आदमी है वह योगी का भाई नहीं है. वह योगी के परिवार में से कोई नहीं है. उन्होंने यह भी बताया कि योगी आदित्यनाथ का कोई भाई चाय की दुकान नहीं चलाता. योगी के तीन भाई और तीन बहन हैं. मार्च 2017 में योगी आदित्यनाथ जब यूपी के मुख्यमंत्री बने थे तो ने उनके परिवार वालों से बातचीत की थी. इस इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ के दो भाईयों को देखा जा सकता है. योगी के तीसरे भाई इंडियन आर्मी में सूबेदार हैं. उनका नाम शैलेंद्र मोहन है. हम उस आदमी की पहचान नहीं कर सके जो फोटो में दिख रहा है लेकिन यह साबित हो गया है कि वह सीएम योगी आदित्यनाथ का भाई नहीं है. वायरल हो रहे इस पोस्ट को देखने पर उस आदमी और सीएम योगी का चेहरा मिलता-जुलता है लेकिन वह योगी का भाई नहीं है. योगी आदित्यनाथ और हॉलीवुड ऐक्टर विन डीजल को लेकर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होते रहते हैं. कई बार मजाकिया लहजे में तो कई बार भाई, दोस्त बताकर. लखनऊ में हुए लल्लनटॉप शो में जब योगी आदित्यनाथ से पूछा गया, आप विन डीज़ल को जानते हैं? तो उन्होंने क्या कहा खुद देखिए. खुशियां बांटिए, अफवाह नहीं.
वीडियो पड़ताल- ट्रंप के वायरल वीडियो में क्या वाकई नरेंद्र मोदी की तारीफ हो रही है?