The Lallantop

इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर ‘ओए इंदौरी’ पर लगा रेप का आरोप, 70 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं

‘ओए इंदौरी’ (Oye Indori) के इंस्टाग्राम पर 70 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. इनके यूट्यूब चैनल पर भी लगभग इतने ही सब्सक्राइबर्स हैं.

post-main-image
रोबिन अग्रवाल पर दुष्कर्म के आरोप लगे हैं. (तस्वीर: सोशल मीडिया)

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर रोबिन अग्रवाल जिंदल (Robin Agarwal) पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. आरोपी का इंस्टाग्राम पर ‘ओए इंदौरी’ (Oye Indori) नाम से अकाउंट है. इंस्टाग्राम पर उनके 70 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने इंदौर के MIG थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

इंडिया टुडे से जुड़े धर्मेंद्र शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, एक तलाकशुदा महिला ने रोबिन अग्रवाल पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता एक निजी कंपनी में नौकरी करती हैं. इससे पहले, मार्च महीने में भी पीड़िता ने उनके खिलाफ शिकायत की थी. शिकायत के बाद आरोपी ने हाथ-पैर जोड़कर शादी के लिए राजीनामा कर लिया था. लेकिन बाद में शादी से इंकार कर दिया. इस दौरान अग्रवाल लगातार पीड़िता के साथ कथित रूप से दुष्कर्म करता रहा.

काफी समय के बाद भी रोबिन ने पीड़िता से शादी नहीं की. इसके बाद तलाकशुदा महिला ने फिर से शिकायत कर मामला दर्ज करवाया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में रूस की यूट्यूबर से बद्तमीजी, पीछा करता रहा शख्स, अभद्र टिप्पणी की

MIG थाना अधिकारी सचिन आर्य ने घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि आरोपी पर 376 का मामला दर्ज कराया गया है. आरोपी एक यूट्यूबर है. पीड़िता ने उसके खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. मामले में यूट्यूबर की तलाश जारी है.

कौन है Oye Indori

रोबिन अग्रवाल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. इंटरनेट पर ज्यादातर वो फनी वीडियोज बनाते हैं. इंस्टाग्राम के अलावा यूट्यूब पर भी अग्रवाल के पास बड़ा सब्सक्राइबर बेस है. यूट्यूब पर ‘Oye Indori-Ab Hasega India’ नाम से उनका चैनल है. जिस पर साढ़ें 70 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ये रिल और वीडियो ब्लाग्स भी बनाते हैं. 

ये भी पढ़ें: बाइक पर स्टंट कर रहा था फेमस यूट्यूबर, बैलेंस बिगड़ने से भयानक एक्सीडेंट, CCTV वायरल

वीडियो: सोशल लिस्ट : यूट्यूबर ठगेश का चैनल डिलीट कराने मृदुल मधोक ने भिजवाई स्ट्राइक? क्या आरोप लगे?