The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • russian youtuber harassed in s...

दिल्ली में रूस की यूट्यूबर से बद्तमीजी, पीछा करता रहा शख्स, अभद्र टिप्पणी की

वायरल वीडियो में शख्स महिला से कहता है- क्या तुम मेरी दोस्त बन सकती हो. महिला ने हिंदी में जवाब दिया कि मैं आपको नहीं जानती हूं.

Advertisement
russian youtuber harassed in sarojini nagar market delhi video viral koko in india
सरोजिनी नगर में रूसी यूट्यूबर के साथ बदतमीजी (सांकेतिक फोटो- इंडिया टुडे)
pic
ज्योति जोशी
22 अक्तूबर 2023 (Published: 04:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर एक रूसी यूट्यूबर महिला के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो दिल्ली की सरोजिनी नगर मार्केट का है. महिला वीडियो शूट करते हुए मार्केट में घूम रही है तभी अचानक एक शख्स उनका पीछा करने लगता है. वो बार-बार महिला से दोस्ती करने की बात कहता दिख रहा है.

वायरल हो रही यूट्यूबर एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं. उनके चैनल पर भारत के कई सारे व्लॉग हैं. वो अलग-अलग जगहों पर घूमने, खाना खाने और लोगों से बातचीत के वीडियो अपलोड करती हैं. उनके करीब दो लाख सब्सक्राइबर्स हैं. 

वायरल वीडियो में यूट्यूबर हिंदी में कह रही हैं- मेरे दोस्त, मैं सरोजिनी नगर में हूं. तभी पीछे से एक शख्स उनसे पूछता है- क्या तुम मेरी दोस्त बन सकती हो? महिला ने हिंदी में जवाब दिया कि वो उसका नहीं जानती हैं. इस पर शख्स कहता है कि जान-पहचान दोस्ती से हो जाएगी. शख्स पीछा करते हुए फिर से दोस्ती करने की बात कहता है. रूसी महिला दोबारा कहती है कि उनके पहले से कई दोस्त हैं. शख्स कहता है कि उसका सपना है कि वो रूस की महिला को दोस्त बनाए. इसके बाद वो महिला पर अभद्र टिप्पणी करता है.

वीडियो में साफ नजर आ रहा है शख्स से बात करते हुए महिला असहज महसूस कर रही है लेकिन वो पीछा करता रहता है. महिला बाय-बाय कहते हुए वहां से निकल जाती हैं. इस वीडियो को यूट्यबर ने अपने चैनल पर अपलोड किया है.

सोशल मीडिया पर रूसी यूट्यूबर के साथ इस अपमानजनक व्यवहार की कड़ी निंदा की जा रही है. खबर लिखे जाने तक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

पहला मामला नहीं है

इसी साल अप्रैल में राजस्थान में एक दक्षिण कोरियाई महिला यूट्यूबर के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया था. यूट्यूबर की लाइव स्ट्रीम के दौरान उसके साथ एक शख्स ने आपत्तिजनक हरकत की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. उसमें जैसे ही महिला शख्स के पास से गुजरती है तो वो अपने प्राइवेट पार्ट्स उसे दिखाने लगता है. जोधपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें- कोरिया की यूट्यूबर के साथ दो लड़कों ने घटिया हरकत की थी, दो ने 'बचाया' था, उनके साथ फोटो डाली है

पिछले साल दिसंबर महीने में मुंबई की सड़कों पर एक दक्षिण कोरिया की महिला यूट्यूबर के साथ कुछ ने बदसलूकी की थी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. मामला उस वक्त सामने आया जब ट्विटर पर इस घटना का वीडियो पोस्ट किया गया. वीडियो में एक शख्स महिला यूट्यूबर का हाथ पकड़कर उसे अपनी तरफ घसीटने की कोशिश कर रहा है. साथ ही लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान शख्स महिला को चूमने की कोशिश भी करता है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement