Operation Sindoor: पाकिस्तान के ख़िलाफ़ चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' पर अब चीन ने बयान दिया है. चीन ने इस घटना को लेकर चिंता जताई है. उसने दोनों देशों से अपील की है कि शांत रहें और संयम बरतें. चीन ने ये भी कहा है कि वो सभी प्रकार के आतंकवाद का विरोध करता है.
हमें अफसोस है कि… 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चीन का बयान आया, क्या-क्या बोला?
China on Operation Sindoor: चीन ने इस घटना को लेकर चिंता जताई है. उसने दोनों देशों से अपील की है कि शांत रहें और संयम बरतें. चीन ने ये भी कहा है कि वो सभी प्रकार के आतंकवाद का विरोध करता है. और क्या-क्या कहा?

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता 7 मई को मीडिया को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उनसे पूछा गया कि भारत ने 7 मई की सुबह पाकिस्तान में मौजूद ठिकानों पर सैन्य हमले किए. इस पर चीन का क्या कॉमेंट है? इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक़, इस पर जवाब देते हुए प्रवक्ता ने कहा,
आज सुबह भारत ने जो सैन्य कार्रवाई की, वो चीन को 'अफसोसजनक' (regrettable) लगी. हम वर्तमान स्थिति से चिंतित हैं. भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे. वो दोनों चीन के भी पड़ोसी हैं. चीन सभी प्रकार के आतंकवाद का विरोध करता है. हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता को कायम करने, शांत रहने और संयम बरतने की अपील करते हैं. साथ ही, ऐसी कार्रवाई करने से बचने का आग्रह करते हैं, जिससे स्थिति और जटिल हो सकती है.
ये भी पढ़ें- 'जांबाज जवानों पर गर्व...', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले राहुल गांधी
भारत के अधिकारियों के मुताबिक़, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत नौ ठिकानों पर हमला किया गया. इनमें से चार पाकिस्तान में और पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में थे. भारतीय सेना को खुफिया सूचना मिली थी कि इन जगहों पर स्वास्थ्य केंद्रों की आड़ में आतंकी शिविर चल रहे हैं. ताकि उनका पता न चल सके.
इसी इनपुट के आधार पर सेना ने इन ठिकानों को चुना था. किस ठिकाने पर क्यों हमला किया गया, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें. मिसाइल हमलों के ज़रिए विश्व स्तर पर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया.
बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों की हत्या कर दी थी. इसी का बदला लेने के लिए भारत ने POK और पाकिस्तान में ये कार्रवाई की है.
वीडियो: रोने लगी पाकिस्तान आर्मी, ऑपरेशन सिंदूर के बाद नुकसान पर क्या कहता दिखा?