The Lallantop

ट्रेन हादसे में घायल लोगों को ले जा रही बस का एक्सीडेंट, बालासोर से बंगाल जा रही थी

पश्चिमी मेदिनीपुर जिले में हुआ हादसा.

post-main-image
ट्रेन हादसे में 280 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है (फोटो- PTI)

ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे में घायल हुए 900 से ज्यादा लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया है. कुछ लोगों को पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल भी इलाज के लिए भेजा गया है. लेकिन घायल यात्रियों को ले जा रही एक बस का एक्सीडेंट हो गया. ये हादसा बंगाल के पश्चिमी मेदिनीपुर जिले में हुआ है. जानकारी के अनुसार ये हादसा पिकअप वैन से टकराने के बाद हुआ है.

इंडिया टुडे से जुड़े इंद्रजीत कुंडु की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दोहरे हादसे के कारण घायल यात्रियों को चोट भी लगी है. पुलिस घायलों को वहां से निकालकर अलग-अलग जगहों पर पहुंचा रही है. बस हादसे के बाद नेशनल हाइवे पर जाम लग गया. हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें बस के आगे का हिस्सा डैमेज दिख रहा है. वहीं पिकअप वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है.

घटनास्थल पर मौजूद एक चश्मदीद शेख़ अब्दुल मतीन ने बताया, 

"ये बस बालासोर से आ रही थी. दूसरी तरफ से पिकअप वैन आ रही थी. बस जाकर पिकअप वैन में टकरा गई. बस में बैठे लोगों को थोड़ी चोटें आई हैं. ये वही लोग हैं जो बालासोर (ट्रेन हादसे) से आहत होकर आए हैं. वो लोग मेदिनीपुर आ रहे थे. टक्कर के बाद कोतवाली से पुलिस आ गई और उसे स्थिति को नियंत्रित किया."

बालासोर ट्रेन हादसे में जिन 280 से ज्यादा लोगों की जान गई, उनमें से 31 लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे. अब तक इतने लोगों की पहचान हो पाई है. वहीं घायलों लोगों में भी कई बंगाल के हैं. ट्रेन हादसे के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज (3 जून) सुबह बालासोर पहुंची थी. यहां से उन्होंने बताया था कि बंगाल से दो बस भेजे गए हैं. जिन्हें मामूली चोट आई है, वे इन बसों से बंगाल चले जाएंगे.

इसके अलावा ममता बनर्जी ने कहा था कि बंगाल से ज्यादा लोग हैं. सभी मृतकों के परिवारों को पांच लाख रुपये देंगे. सीएम के मुताबिक, आज 70 एम्बुलेंस भेजी गई हैं, कल 40 भेजी गई थी. साथ ही बंगाल से 40 डॉक्टर्स भी भेजे गए हैं.

ममता बनर्जी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान रेल मंत्री भी रह चुकी हैं. उन्होंने हादसे पर सवाल भी उठाया और कहा कि इसकी सही तरीके से जांच होनी चाहिए कि इतने लोग कैसे मर गए. बनर्जी ने आगे कहा कि जो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, बंगाल सरकार उन्हें एक लाख रुपये देगी. जिन्हें हल्की चोट लगी है, उन्हें 50 हजार रुपये दिए जाएंगे. अगर गंभीर मरीज की चिकिस्ता यहां नहीं हो सकती, तो मैं उन्हें कोलकाता ले जाने के लिए तैयार हूं. वहां बेहतर सुविधाएं हैं.

वीडियो: Odisha Train Accident में एक ग्रुप की कहानी, हादसे वाली ट्रेन में साथ में कर रहे थे सफर, फिर ये हुआ