The Lallantop

मिया खलीफा वाला जोक मार रहे ट्रोल को IPS अफसर ने पलटकर भीषण ट्रोल कर डाला

अरुण बोथरा ने बुर्ज खलीफा की कीमत पूछी थी.

post-main-image
ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा ने ट्विटर पर बुर्ज खलीफा का रेट पूछा था.
अरुण बोथरा. ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी. उन्होंने 21 अप्रैल को एक ट्वीट किया. पूछा कि थोड़ा पता करना, बुर्ज खलीफा का क्या रेट चल रहा है. इसके बाद एक यूर्जर ने रिप्लाई किया- अरे सर, बुर्ज नहीं, मिया नाम है उसका. इसके बाद अरुण ने जवाब दिया- कभी-कभार इंटरनेट दिन में भी यूज किया करो.
अधिकारी का ट्वीट अधिकारी का ट्वीट

क्या है मामला?
एक तो बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या के पांच साल पुराने ट्वीट पर बवाल मचा है. दूसरी तरफ तेल के दाम 'गिरने' की जो बात आई, उसके बाद मिडिल ईस्ट के देशों के काफी मज़े लिए जा रहे हैं. इसी क्रम में एक ट्वीट ये भी आया था.
इस पूरे मामले में तीन बातों का जिक्र है. बुर्ज खलीफा, मियां खलीफा और आईपीएस अरुण बोथरा. तीनों के बारे में ब्रीफ में जानते हैं.
बुर्ज खलीफा
बुर्ज खलीफा दुबई में है. दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग. इसकी ऊंचाई 829.8 मीटर है. सबसे तेज और लंबी लिफ्ट, सबसे ऊंची मस्जिद, सबसे ऊंचे स्वीमिंग पूल, सबसे ऊंचे रेस्तरां का खिताब भी बुर्ज खलीफा के नाम है. 163 मंजिल वाली यह इमारत दुनिया के सबसे ज्यादा मंजिलों वाली इमारत भी है.
बुर्ज खलीफा के निर्माण में छह साल का समय लगा. बनाने में आठ अरब डॉलर की राशि खर्च हुई. इसका निर्माण 21 सितंबर, 2004 में शुरू हुआ था और इसका उद्घाटन जनवरी, 2010 में हुआ था. इसमें 35,000 लोग रह सकते हैं. भारत के कई लोगों ने इस बिल्डिंग में फ्लैट खरीदे हैं. केरल के जॉर्ज वी. नेरापैराम्बिल ने इस बिल्डिंग में 22 अपार्टमेंट खरीदे हैं.
बुर्ज खलीफा टावर- फाइल फोटो बुर्ज खलीफा टावर- फाइल फोटो

मिया खलीफा कौन हैं?
मिया खलीफा ने साल 2014 में एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी. जब उन्होंने पॉर्न फिल्म में एक्टिंग शुरू की, तो वो बुर्का पहनकर फिल्में शूट करती थीं. इसकी वजह से मिया के ऊपर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे. यहां तक कि कई बार ईमेल और मेसेज के ज़रिए मिया को जान से मारने की भी धमकी मिली. 2019 में उन्होंने पॉर्न इंडस्ट्री छोड़ दी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी इमेज की वजह से उन्हें नौकरी खोजने में काफी दिक्कत हुई थी. लेकिन बाद में इन्हें किसी चैनल में स्पोर्ट्स कमेंटेटर की जॉब मिल गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली है.
मिया खलीफा मिया खलीफा

अरुण बोथरा कौन हैं?
अरुण बोथरा 1996 बैच के ओडिशा कैडर के IPS रैंक के ऑफिसर हैं. स्टेट क्राइम ब्रांच के आईजी रह चुके हैं. अगस्त, 2019 में उन्होंने सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई यूनिट के CEO का काम संभाला. ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. हाल ही में मुंबई की एक महिला ने अपने बच्चे के लिए ट्विटर पर ऊंटनी के दूध की मांग की थी. उस समय अरुण बोथरा भी चर्चा में आए थे.
अरुण बोथरा ने मुंबई की रहने वाली नेहा से जानकारी ली थी, फिर ऊंटनी का दूध सप्लाइ करने वाली कंपनी और रेलवे से संपर्क करने के बाद राजस्थान से मुंबई दूध पहुंचाने में मदद की थी.


Video- BJP सांसद तेजस्वी सूर्या ने पांच साल पहले जो अरब महिलाओं पर ट्वीट किया, अब वायरल हो रहा है