नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) अब BJP की प्रवक्ता नहीं हैं. बीती 27 मई को एक टीवी चैनल पर एक डिबेट के दौरान नूपुर ने कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. नूपुर का ये वीडियो वायरल हुआ. तो क़तर, सउदी अरब और ईरान सहित कई मुस्लिम देशों ने नूपुर के इस बयान पर गहरी नाराजगी जताई. इसके बाद BJP ने नूपुर शर्मा को सस्पेंड कर दिया.
खलिहरों को कुछ नहीं मिला तो क़तर एयरवेज़ के प्लेन में न चढ़ने की कसम खा ली
जिस हैशटैग को ट्रेंड कर रहे हैं, उसमें बॉयकॉट की स्पेलिंग तक गलत है

नूपुर ने अपने बयान को लेकर माफी मांगी, लेकिन कतर ने पूरे मामले पर भारत सरकार से माफ़ी मांगने को कह दिया. कतर के इस रुख के बाद ट्विटर पर भारतीय यूज़र्स का एक वर्ग कतर एयरवेज और वहां के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ के बॉयकॉट की मांग करने लगा.
कतर ने क्या कहा था?रविवार, 5 जून को कतर के विदेश राज्य मंत्री सुल्तान बिन साद अल मुरैखी ने भारतीय राजनयिक दीपक मित्तल को तलब करते हुए पूरे मामले पर आधिकारिक ज्ञापन सौंपा था. जिसमें नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ दिए गए बयान की निंदा की गई थी. जवाब में दीपक मित्तल की तरफ़ से कहा गया कि किसी व्यक्ति विशेष या पार्टी के प्रवक्ताओं का बयान भारत सरकार के विचार को नहीं दर्शाता है. भारत सरकार संविधान के मूल्यों पर चलती है. भारत एकता में विश्वास रखता है. ये भी बताया गया कि अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है.
कतर की तरफ़ से नूपुर शर्मा और दिल्ली बीजेपी नेता नवीन कुमार जिंदल को हटाए जाने के फैसले का स्वागत किया गया. लेकिन, साथ ही ये मांग भी की गई कि भारत सरकार इस बयान की आलोचना करे और माफी मांगे. कहा गया कि इस तरह के बयान अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा को बढ़ा सकते हैं.
भारत में लोग क्या कह रहे?कतर की इस मांग के बाद भारत में कतर एयरलाइन्स के बॉयकॉट के साथ-साथ क़तर के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ का इस्तेमाल न करने की बात की जा रही है. सभी से हलाल प्रोडक्ट्स को बॉयकॉट करने को कहा जा रहा है. कुछ ट्विटर यूजर्स ने चित्रकार एमएफ हुसैन और जाकिर नाइक का हवाला देते हुए लिखा,
‘क़तर ने एमएफ हुसैन को नागरिकता दी, जिसने न सिर्फ़ हिंदू देवी-देवताओं बल्कि भारत माता का भी अपमान किया. जिसके लिए क़तर को माफ़ी मांगनी चाहिए.’
प्रीति दास नाम की एक यूजर ने लिखा,
‘सउदी अरब और क़तर ISIS को फंड करते हैं. एमएफ हुसैन को नागरिकता देने वाले क़तर को माफी मांगनी चाहिए.’
प्रिंस राज सूरज नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा,
‘एमएफ हुसैन जो हिंदू देवताओं की हिंदू विरोधी तस्वीरें बनाने के लिए जाने जाते हैं, कतर ने उन्हें नागरिकता देने के लिए भारत से कभी माफी नहीं मांगी,
तो यह इस्लामिक देश क्यों चाहता है कि वो सच जो पब्लिश हो चुका, उसके लिए भारत माफी मांगे?’
ट्विटर पर ऐसे यूज़र्स की फेहरिस्त लंबी है, जिन्होंने अलग-अलग तर्कों के साथ भारत से माफ़ी की मांग करने पर क़तर की मुखालफ़त की है और उसको बॉयकॉट करने को कहा है. लेकिन, इस सब के बीच ध्यान देने वाली एक बात ये भी है कि जिस (#BycottQatarAirways) हैशटैग को ये सभी ट्रेंड कर रहे हैं, उसमें बॉयकॉट की स्पेलिंग तक गलत है.
वीडियो देखें | नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर ईरान ने भारत से क्या कहा?