ब्रिटेन की राजधानी लंदन में बासमती चावल के लिए ऐसी भगदड़ मची जैसे कि फ्री में बिरयानी बंट रही हो. मौका था एक सुपरमार्केट में बासमती चावल पर बंपर डिस्काउंट का. ऑफर की खबर फैली नहीं कि लोग ट्रॉली लिए दुकान पर टूट पड़े. जिसने जितना उठाया, उतना कम. लोग ट्रॉलियों में चावल के पैकेट भर-भरकर ठूंसने लगे. अब इस अफरा-तफरी का वीडियो वायरल हो रहा है.
लंदन में सस्ता बासमती चावल देख टूट पड़े लोग, सेल के चक्कर में ट्रॉलियां भर-भरकर ले गए, वीडियो वायरल
वीडियो London के वाइटचैपल का बताया जा रहा है, जहां एक सुपरमार्केट में Laila Basmati Rice के पैकेट पर डिस्काउंट चल रहा था. फिर क्या था, लोग टूट पड़े खरीदने के लिए.

वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग लैला बासमती चावल खरीदने के लिए बेकरार हैं. जो भी ट्रॉली देखो, उसमें बस हरे चावल के पैकेट ही नजर आ रहे हैं. हालांकि, ‘दी लल्लनटॉप’ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. यह वीडियो UB1UB2 वेस्ट लंदन (साउथॉल) नाम के अकाउंट से X पर शेयर किया गया. इसके कैप्शन में लिखा,
"वाइटचैपल के एक सेन्सबरी में लैला बासमती चावल सिर्फ 9.50 पाउंड (करीब 1,100 रुपये) में मिल रहा है. लोग चावल का जमा करने लगे हैं..."
X पोस्ट पर वीडियो लंदन के वाइटचैपल का बताया जा रहा है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां एक सुपरमार्केट में लैला बासमती चावल के पैकेट पर डिस्काउंट चल रहा था. फिर क्या था, लोग टूट पड़े खरीदने के लिए. इस घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कस्टमर एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगे हैं. ट्रॉली में चावल के बड़े-बड़े बैग भरे जा रहे हैं. भीड़ इतनी ज्यादा है कि बस लोग अपने बारी का इंतजार कर रहे थे.
वायरल वीडियो पर लोगों ने जमकर रिएक्शन दिए. एल्हाम इश्माएल नाम की यूजर ने कॉमेंट किया,"मुझे इस तरह का लालची व्यवहार बर्दाश्त के बाहर लगता है. लोग केवल कुछ पैसों बचाने के लिए खुद को अपमानित कर रहे हैं."
अलेहसनात नाम के यूजर ने व्यंग्य करते हुए लिखा,
"खुशकिस्मती से वो टॉयलेट पेपर नहीं था, वरना सुनामी आ जाती."
ऐसा नहीं है कि सोशल मीडिया पर खरीदारों की केवल आलोचना की गई. आई थिंकिंग नाम के यूजर ने खरीदारों के साथ पूरी तरफदारी दिखाते हुए लिखा,
"उन्हें यह मुफ्त में नहीं मिल रहा है, यहां क्या दिक्कत है?"
आपको इस वीडियो पर क्या है कहना? हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं.
वीडियो: ब्रिटेन पहुंचे जेलेंस्की का जोरदार स्वागत, PM स्टार्मर ने 25 हजार करोड़ का लोन भी दिया