उत्तर प्रदेश में ड्रोन को लेकर फैली अफवाहों और खौफ के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा कदम उठाया है. उन्होंने बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने वालों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया है. ये कदम राज्य में ड्रोन से जुड़ी बढ़ती अफवाहों और डर के मद्देनजर उठाए गए हैं.
बगैर इजाजत ड्रोन उड़ाने पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट और NSA, यूपी में अफवाहों पर CM योगी की सख्ती
हाल ही में यूपी के कई इलाकों में ड्रोन के खौफ की घटनाएं सामने आई हैं. UP Police को भी जवाब देना पड़ा कि ज्यादातर ड्रोन दिखने की घटनाएं गलतफहमियों के कारण होती हैं.

बीते कुछ दिनों से यूपी के कई जिलों में 'ड्रोन चोर' जैसी अफवाहों ने आतंक मचा रखा है. लोग डर के साए में जी रहे हैं. पुलिस लगातार इन अफवाहों से बचने की अपील कर रही है. हालांकि, पुलिस को लगातार ड्रोन से संबंधित शिकायतें मिल रही हैं.
खौफ और डर के खात्मे के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आगे आना पड़ा. इंडिया टुडे से समर्थ श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक, 2 अगस्त को मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में योगी आदित्याथ के हवाले से कहा गया,
"ड्रोन के जरिए आतंक फैलाने वालों पर गैंगस्टर एक्ट लागू किया जाएगा. जरूरत पड़ी तो NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) भी लगाया जाएगा."
मुख्यमंत्री ने बिना आधिकारिक अनुमति के ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की घोषणा की. इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
मुख्यमंत्री कार्यालय के बयान में कहा गया,
"बिना अनुमति के ड्रोन संचालन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रमुख सचिव और डीजीपी को हर जिले में ड्रोन संचालन की समीक्षा करने और कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है."
हाल ही में यूपी के कई इलाकों में ड्रोन के खौफ की घटनाएं सामने आई हैं. मुजफ्फरनगर पुलिस को दो लोगों को गिरफ्तार करना पड़ा, जो पिंजरे में लाल और हरे रंग के LED लाइट वाले कबूतर उड़ा रहे थे. आरोप है कि ये दोनों कबूतर में जलती लाइट के जरिए ड्रोन का खौफ पैदा करना चाहते थे. वहीं, हापुड़ जिले में एक व्यक्ति रात के अंधेरे में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जा रहा था. आरोप है कि गांववालों ने उसे 'ड्रोन चोर' समझकर पीट दिया.
इन घटनाओं पर यूपी पुलिस को भी जवाब देना पड़ा कि ज्यादातर ड्रोन दिखने की घटनाएं गलतफहमियों के कारण होती हैं. बहुत से मामलों में लोग टॉय हेलिकॉप्टर, LED लाइट वाली पतंगों या बच्चों के खिलौनों को ड्रोन समझ बैठते हैं.
राज्य सरकार ने इस पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है और कहा है कि ड्रोन के जरिए सुरक्षा में खलल डालने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. राज्य सरकार ऐसी एडवांस टेक्नोलॉजी को भी अपनाने पर विचार कर रही है, ताकि ड्रोन की बेहतर निगरानी हो सके.
वीडियो: इंडिगो फ्लाइट में शख्स ने यात्री को मारा थप्पड़, लोग गुस्साए, तो एक्शन हो गया