The Lallantop

NEET का सेंटरवाइज़ रिजल्ट जारी हुआ, SC ने दिया था आदेश, पूरी कहानी तो अब खुली है!

NEET UG 2024: गुजरात के राजकोट के एक सेंटर से 12 कैंडिडेट को 700 से ज्यादा अंक मिले. राजस्थान के सीकर के 8 कैंडिडेट के 700 से ज्यादा अंक आए हैं.

Advertisement
post-main-image
NEET में चौंकाने वाले नंबर (फोटो-आजतक)

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET-UG का सेंटर और सिटी वाइज रिजल्ट जारी कर दिया है. और जएक बार फिर घोषित रिजल्ट से चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. आजतक की मिलन शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार के रिजल्ट में गुजरात के राजकोट सेंटर पर 12 छात्रों के नंबर 700 से अधिक हैं और राजस्थान के सीकर सेंटर से 8 छात्रों के नंबर 700 से अधिक हैं.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, राजकोट में यूनिट-1 स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग आरके यूनिवर्सिटी एग्जाम सेंटर (केंद्र संख्या 22701) पर परीक्षा देने वाले सबसे ज्यादा छात्रों ने NEET-UG परीक्षा पास की है. यह आंकड़ा तकरीबन 85% है. राजकोट के इस एग्जाम सेंटर पर 12 छात्रों को 700 से अधिक अंक हैं. 115 छात्रों के 650 से अधिक अंक हैं, 259 छात्रों के 600 से अधिक और 403 छात्रों के 550 से अधिक अंक हैं. इस एग्जाम सेंटर पर कुल 1968 उम्मीदवारों ने NEET की परीक्षा दी थी.

रिपोर्ट के अनुसार, इसी तरह के आंकड़े राजस्थान के सीकर में विद्या भारती पब्लिक स्कूल एग्जाम सेंटर नंबर-392349 पर भी देखने को मिले. इस एग्जाम सेंटर पर कुल 1001 उम्मीदवारों 5 मई को NEET-UG की परीक्षा दी थी. यहां 8 छात्रों के 700 से अधिक, 69 छात्रों के 650 से अधिक, 155 छात्रों के 600 से अधिक और 241 छात्रों के 500 से अधिक अंक आए हैं.

Advertisement

इसके अलावा एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, NEET रिजल्ट के बाद विवादों में घिरे हरियाणा के बहादुरगढ़ में स्थित NEET एग्जाम सेंटर हरदयाल पब्लिक स्कूल के छह छात्रों ने 720 में से 720 अंक हासिल किए थे. लेकिन आज घोषित हुए रिजल्ट में इस सेंटर पर बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. जिसमें किसी छात्र के भी 682 से ऊपर स्कोर नहीं हैं. इस सेंटर पर कुल 494 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इनमें सर्वाधिक स्कोर 682 रहा, जो केवल एक छात्र ने हासिल किया. और केवल 13 छात्र 600 से अधिक नंबर  प्राप्त करने में सफल रहे.

हरियाणा स्थित इस सेंटर को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब NEET परीक्षा का रिजल्ट पहले अपलोड किया गया था, जिसमें इस सेंटर के छह छात्रों को पूरा स्कोर (720) मिला था. इसके अलावा दो उम्मीदवारों ने क्रमशः 718 और 719 अंक प्राप्त किए थे.  इस तरह के कारनामे की असंभवता के कारण व्यापक संदेह और हंगामा हुआ था. जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप करते हुए ग्रेस मार्क्स को रद्द कर दिया और इस तरह के नंबर पाने वाले 1,563 उम्मीदवारों को दोबारा परीक्षा देने का आदेश दिया था. इनमें से करीब 800 छात्र दोबारा परीक्षा में शामिल हुए थे. 

एनडीटीवी ने NEET-UG रिजल्ट के डेटा के विश्लेषण में दो अन्य सेंटर्स  पर भी प्रकाश डाला है.  ये सेंटर्स हैं बिहार के हज़ारीबाग़ में ओएसिस पब्लिक स्कूल, और गुजरात के गोधरा में जलाराम इंटरनेशनल स्कूल. दोनों ही सेंटर्स विवादों में घिरे हुए हैं. ओएसिस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार भी किया जा चुका है. डेटा के मुताबिक, यहां 701 छात्रों ने परीक्षा दी थी. जिसमें हाईएस्ट स्कोर 700 से नीचे रहा. सात छात्रों ने 650 से ज्यादा, 23 ने 600 से ज्यादा और 46 ने 550 से ज्यादा स्कोर किया है. 

Advertisement

वहीं, गोधरा स्थित जलाराम इंटरनेशनल स्कूल में 1,838 छात्रों ने NEET परीक्षा दी. यहां भी हाईएस्ट स्कोर 700 से कम रहा, जिसमें पांच छात्रों ने 650 से ज्यादा, 14 ने 600 से ज्यादा और 31 ने 550 से ज्यादा स्कोर किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये स्कोर अपेक्षित सीमा के भीतर हैं और विसंगतियों का संकेत नहीं देते हैं. 

बता दें, 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में 4 घंटे चली सुनवाई के बाद भी बेंच किसी अंतिम फैसले पर नहीं पहुंची थी. पेपर लीक, सीबीआई रिपोर्ट, आईआईटी रिपोर्ट,  परीक्षा में गड़बड़ी की टाइम लाइन, कितने सॉल्वर्स पकड़े गए आदि मुद्दों पर बहस हुई. इसके बावजूद नीट परीक्षा रद्द होगी या नहीं? इसका फैसला नहीं हो सका. आखिरी में CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने एनटीए को सभी नीट परीक्षार्थियों के मार्क्स सिटी और सेंटर वाइज ऑनलाइन अपलोड का निर्देश दिया था. एनटीए डेटा अपलोड करने के लिए शनिवार दोपहर 12 बजे तक समय दिया गया था.

एनटीए ने कोर्ट के निर्देशानुसार, छात्रों की गोपनीयता का ख्याल रखते हुए आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डेटा अपलोड कर दिया है. NEET विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई सोमवार 22 जुलाई को होनी है. 
 

वीडियो: रांची में मुख्यमंत्री आवास के बाहर पुलिस ने पुलिस को ही पीटा!

Advertisement