The Lallantop

'थूक मिलाकर जूस पिलाया...' नोएडा के कपल ने की शिकायत तो दुकानदार बद्तमीजी पर उतर आया

कपल ने Noida Police से इस मामले की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद दोनों आरोपियों जमशेद और सोनू उर्फ साहबे आलम को गिरफ़्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

post-main-image
कपल का जूस में थूक कर देने का आरोप. (प्रतीकात्मक तस्वीर - इंडिया टुडे)

बीते रोज़, 16 जून को ख़बर आई कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ में सैलून वाले ने कस्टमर के चेहरे पर थूक लगाकर मसाज किया. अब ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के ही नोएडा से सामने आया है. एक कपल का आरोप है कि जूस बेचने वाले ने जूस के ऊपर थूक कर उन्हें पीने के लिए दिया (served juice mixed with spit) . इसे लेकर कपल ने पुलिस से शिकायत की है. जांच के बाद नोएडा पुलिस (Noida Police) ने दो लोगों को गिरफ़्तार भी कर लिया है.

जूस पीने निकला था कपल

घटना नोएडा के फ़ेस 3 इलाक़े के क्लियो काउंटी सोसायटी की है. आजतक से जुड़े भूपेंद्र चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक़, एक कपल ने थाना फ़ेस 3 पुलिस में शिकायत दी. शिकायत में कहा गया कि 15 जून की शाम वो सोसायटी के बाहर जूस बेचने वाले एक स्टॉल पर गए. उन्होंने जूस ऑर्डर किया. लेकिन उन्हें शक हुआ कि जूस बेचने वाला उन्हें थूक कर जूस दे रहा है. इसके बाद उन्होंने जूस बेचने वाले से शिकायत की. आरोप है कि इस शिकायत पर जूस बेचने वाला भड़क गया और उनके साथ अभद्रता करने लगा. हालांकि मामला बढ़ता देख जूस बेचने वाला मौक़े से फरार हो गया.

कपल नोएडा के क्लियो काउंटी सोसायटी का ही रहने वाला है. उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया. दो लोगों को गिरफ़्तार भी कर लिया गया है. नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल ने इसके बारे में जानकारी दी है. जानकारी में उन्होंने बताया कि थाना फ़ेस-3 क्षेत्र के अंतर्गत जूस में थूक कर बेचने का संज्ञान लिया गया. पुलिस की तरफ़ से धारा 153A (समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना और सद्भावना बनाए रखने के लिए प्रतिकूल कार्य करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही, दोनों आरोपियों जमशेद और सोनू उर्फ साहबे आलम को गिरफ़्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें - कहे मुताबिक नहीं कटे बाल तो…

थूक मिलाकर मसाज

बीते दिनों उत्तर प्रदेश के लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में एक सैलून वाला अपने कस्टमर के चेहरे पर थूक लगाकर मसाज करते दिखा. हालांकि कस्टमर उस वक़्त पता नहीं चला, लेकिन उसे बाद में कुछ शक हुआ. शक होने पर कस्टमर ने CCTV फ़ुटेज निकलवाई. वीडियो में ये पूरी घटना क़ैद हो गई. कस्टमर, सुशांत गोल्फ सिटी थाने गए. CCTV फ़ुटेज के आधार पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जैद नाम के सैलून वाले के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर लिया. जांच के बाद लखनऊ पुलिस ने जैद को गिरफ़्तार भी कर लिया है.

वीडियो: शोभायात्रा पर थूकने के आरोप में घर पर बुलडोजर चला, अब गवाह पलट गया