The Lallantop

निर्भया का रेप करने वाला तौलिए से फांसी लगा रहा था

23 साल के विनय ने पहले पेनकिलर लिया और फिर एक तौलिए से फांसी लगाने की कोशिश की.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
16 दिसंबर के निर्भया गैंगरेप की घटना के एक और आरोपी विनय शर्मा ने भी बुधवार रात सुसाइड करने की कोशिश की है. पहले उसने पेनकिलर लिया और फिर एक तौलिए से फांसी लगाने की कोशिश की. वो भी तिहाड़ जेल में बंद है.
इसके बाद उसे दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत सीरियस बनी हुई है. इससे पहले 2013 में विनय ने आरोप लगाया था कि तिहाड़ जेल में उसे जेल के दूसरे कैदी पीटते हैं. जिसके बाद उसने जेल में एक्सट्रा सिक्योरिटी मांगी थी.
10-Vinay-Mother-IndiaInk-articleInline विनय की मां चंपा.

इसी केस के मुख्य आरोपी राम सिंह ने 2013 में तिहाड़ जेल में ही सुसाइड कर लिया था. राम सिंह उस बस का ड्राइवर था, जिसमें छह लोगों ने निर्भया का रेप किया और उसके दोस्त अवनींद्र को बुरी तरह पीटा था. राम सिंह की लाश जेल की सेल में लटकती हुई मिली थी. उसने लोहे की एक तार से खुदकुशी की थी. जेल अथॉरिटी का कहना था कि उसने सुसाइड किया है पर परिवार वालों का कहना था कि उसका मर्डर किया गया.
विनय शर्मा भी साउथ दिल्ली के रविदास स्लम का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी के बाद उसकी मां चंपा की हालत बहुत खराब थी और एक अखबार को बयान देते हुए उसने कहा था कि हर सुबह जब मैं जागती हूं तो मुझे लगता है दुख से मेरा सीना फट जाएगा.
विनय की पैदाइश मार्च 1994 की है. उसकी मां ने ये भी कहा था कि स्कूल में वो बहुत मेहनत करता था और अच्छे नंबर भी लाता था. हमें लगता था कि फ्यूचर में अच्छी जॉब करेगा.
"attachment_32277" align="alignnone" width="569"

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement