दरअसल, नवाज़ ने बताया कि वो साल 2000 से ही डायरेक्टर सुधीर मिश्रा से मिलना चाहते थे. अब पूरे 20 साल बाद वो सुधीर मिश्रा के साथ काम करने जा रहे हैं. सुधीर मिश्रा वही हैं, जिन्होंने 'चमेली', 'कलकत्ता मॉल', 'हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी', 'इनकार' और 'ये साली ज़िंदगी' जैसी कल्ट मूवीज़ दी हैं.
नवाज़ ने अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट के साथ 20 साल पुराना एक किस्सा शेयर किया है. वो बता रहे हैं कि किस तरह उन्होंने सुधीर मिश्रा से मिलने की कोशिश की थी. दिनभर इंतजार किया था. मगर उनसे मिल नहीं पाए थे. पहले पढ़िए नवाज़ की ये पोस्ट
नवाज़ हाल ही में 'रात अकेली है' फिल्म में नज़र आए थे, जिसमें उन्होंने पुलिस का किरदार निभाया था. इससे पहले 'मोतीचूर चकनाचूर', 'द लंच बॉक्स', 'बजरंगी भाईजान', 'मंटो', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'बदलापुर', 'कहानी', 'तलाश', 'मॉम' जैसी बहुत सारी यादगार फिल्में कर चुके हैं.
वीडियो: बेयर ग्रिल्स के शो में अक्षय कुमार नज़र आएंगे, लेकिन उनके साथ एक धोखा हुआ है!